Panchayat Characters of Indian Team: हाल ही में रिलीज हुई लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. इस सीरीज के किरदारों की सादगी, ह्यूमर और आपसी टकराव दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. इन्हीं में से कुछ प्रमुख किरदार लोगों को काफी पसंद आते है. उनके डायलॉग्स और ह्यूमर की वजह से वे लोगों में यूनिक पहचान बना चुके हैं. इसी तरह के किरदार हैं प्रहलाद चा, प्रधान के नजदीकी और सचिव जी के हितैषी. हाल ही में इसी किरदार को निभा रहे अभिनेता फैसल मलिक ने अब इस वेब सीरीज को क्रिकेट से जोड़ते हुए कुछ दिलचस्प तुलना की है.
फैसल मलिक ने बताया कि अगर ‘पंचायत’ के किरदारों को भारतीय क्रिकेट से जोड़ा जाए, तो कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर इन भूमिकाओं में बिल्कुल फिट बैठते हैं. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एंकर ने उन्हें टीम इंडिया का रोहित शर्मा घोषित कर दिया, तो इस पर फैसल काफी खुश हुए. एंकर फैसल से पूछते हैं कि पंचायत का विराट कोहली कौन होगा? इस पर फैसल ने कहा कि अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी) का किरदार निभा रहे जितेंद्र कुमार पंचायत के कोहली होंगे.
वहीं, महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने ब्रजभूषण दूबे यानी प्रधान जी के किरदार को सबसे उपयुक्त बताया. जिस तरह दूबे जी पंचायत में समझदारी और शांत स्वभाव के साथ फैसले लेते हैं, उसी तरह धोनी भी मैदान पर बेहद सोच-समझकर निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं. बम बहादुर, जो शो में हल्के-फुल्के ह्यूमर और मासूमियत के लिए पहचाने जाते हैं, उस भूमिका के लिए फैसल ने राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का नाम लिया.
जब ‘बनराकस’ के किरदार को लेकर पूछा गया, तो प्रहलाद चा थोड़े सोच में पड़ गए. हालांकि इसके लिए उन्होंने दो दिग्गजों को चुना. फैसल ने कहा कि यह भूमिका या तो रवि शास्त्री या गौतम गंभीर बखूबी निभा सकते हैं. बनराकस पंचायत में टकराव की स्थिति पैदा करते हैं और हर निर्णय पर सवाल उठाते हैं और हमेशा सचिव जी और प्रधान जी से उसकी टकराहट होती रहती है. उसी तरह पूर्व कोच रवि शास्त्री और वर्तमान कोच गंभीर दोनों ही भारतीय टीम में प्रभावशाली और तीखा रवैया अपनाते रहे हैं.
जहां एक ओर ‘पंचायत’ के किरदार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट हारने के बाद भारत को 2 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे दूसरे मुकाबले में वापसी की सख्त जरूरत है. टीम चयन को लेकर संशय बरकरार है, खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और कुलदीप यादव के चयन को लेकर. ऐसे में मैदान पर भी असली ‘पंचायत’ देखने को मिल सकती है.
…तो आप उसे हमेशा के लिए खो देंगे, तेज गेंदबाज की पत्नी ने भारत को चेताया, बुमराह को लेकर जताई चिंता
अगर टीम में नहीं शामिल हुआ तो अन्याय, अश्विन की वजह से उसने 8 साल में केवल 13 टेस्ट खेले; कैफ
‘जब उन्होंने दोहरा शतक जड़ा तभी…’, किस खिलाड़ी की वजह से समाप्त हुआ शिखर धवन का करियर, खुद बताया