24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

40 साल के खिलाड़ी ने हवा में लगाई छलांग, पारस डोगरा का कैच देखकर दुनिया हैरान

Paras Dogra: Paras Dogra: मुंबई और जम्मू कश्मीर के रणजी ट्रॉफी मैच में कप्तान पारस डोगरा के कैच ने तहलका मचा दिया है. हवा में छलांग लगाते हुए कैच लपककर उन्होंने अजिंक्य रहाणे की पारी समाप्त कर दी.

Paras Dogra: मुंबई और जम्मू कश्मीर के रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई टीम दूसरी पारी में भी पूरी तरह फुस्स साबित हुई. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसको बड़ी पारी में  बदलने में नाकाम रहे. लेकिन इस मैच में जम्मू कश्मीर ने पूरी तरह पकड़ बनाया हुआ है. पहली पारी में गेंदबाज उमर नजीर मीर ने घातक गेंदबाजी से चार बल्लेबाजों को शिकार बनाया तो दूसरी पारी में कप्तान पारस डोगरा के कैच ने तहलका मचा दिया है. आज शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन कप्तान पारस डोगरा के एक हाथ से किए गए शानदार कैच ने अजिंक्य रहाणे की पारी को खत्म कर दिया. उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. क्योंकि 40 वर्षीय पारस डोगरा ने हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लिया. 

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मुंबई और जे. के.  के रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन जम्मू और कश्मीर की टीम के कप्तान पारस डोगरा ने दूसरे सत्र में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट करते हुए एक शानदार कैच लपका. 27वें ओवर में जब अजिंक्य रहाणे का सामना लंबे कद के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर से हुआ, तब पारस डोगरा मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. रहाणे ने कवर के जरिए खाली जगह पर फुलर डिलीवरी की, लेकिन पारस ने तेजी से प्रतिक्रिया करते हुए फुल-लेंथ डाइव लगाकर गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया. जब पारस डोगरा ने शानदार कैच पूरा किया, तो उनके साथी और ऑन-एयर कमेंटेटर भी हैरान रह गए, जिससे जम्मू-कश्मीर को महत्वपूर्ण सफलता मिली. अजिंक्य रहाणे 36 गेंदों का सामना करने के बाद 16 रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले अजिंक्य को जीवनदान मिला था, जब दो ओवर पहले उमर की एक गेंद पर हल्का किनारा लगने के बाद अजिंक्य रहाणे लेग-साइड में कैच आउट हो गए थे. लेकिन रहाणे के पवेलियन लौटने पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, जब मैदानी अंपायरों ने सुना कि जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ने नो-बॉल फेंकी है, तो उन्हें वापस बुला लिया गया. अजिक्य पहली पारी में भी उमर नजीर का शिकार बने थे. 

मुंबई ने किया निराश

चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच की दोनों पारियों में घरेलू टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं. पहली पारी में जम्मू ने 86 रन की लीड ली थी. जम्मू और कश्मीर ने ग्रुप ए के मुकाबले के पहले दिन से ही दबदबा बनाए रखा. मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वे सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गए.

न चौका-न छक्का और न ही नो बॉल, फिर भी एक गेंद पर बने 7 रन, माइकल वॉन के बेटे आर्ची वान भी रहे शामिल 

सभी की निगाहें इस मैच में घरेलू क्रिकेट में 9 साल बाद वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर थीं. लेकिन सलामी बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी कर रहे यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बना पाए, जबकि रहाणे 12 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा जिसकी बदौलत मुंबई 120 तक पहुंच पाया. 

दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए 54 रन जोड़े. रोहित ने युधवीर सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले तीन छक्के और दो चौके की मदद से 28 रन तो यशस्वी जायसवाल ने 26 रन बनाए. मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 174 रन बनाए हैं. दूसरी पारी में भी शार्दूल ने 40 से ज्यादा रन की पारी खेली है.

कौन हैं 6 फुट 4 इंच लंबे उमर नजीर मीर, जिन्होंने रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे को आउट कर तहलका मचा दिया

बंगाल के लिए डेब्यू करते ही इस खिलाड़ी ने बनाया कीर्तिमान, टूट गया सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड   

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel