Pat Cummins heated exchange with Umpire, WI vs AUS 3rd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से अंपायर चर्चा में हैं. तीसरे टेस्ट सीरीज के दौरान एक और बार अंपायर बनाम खिलाड़ी विवाद सामने आया है. इस बार मामला ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से जुड़ा हुआ है, जो मैदानी अंपायर के एक फैसले से बेहद नाखुश नजर आए. पहले टेस्ट में ही तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक पर वेस्टइंडीज के खिलाफ गलत फैसले देने के आरोप लगे थे और तब वेस्टइंडीज के कप्तान और कोच दोनों ने ही नाराजगी जताई थी. अब रविवार को पैट कमिंस ने ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन से गरमा-गरम बहस की.
रनआउट पर भड़के पैट कमिंस
यह घटना वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान हुई, जब जॉन कैंपबेल 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने मिड-ऑफ पर पैट कमिंस की ओर गेंद खेलकर तेज सिंगल लेने की कोशिश की. कमिंस ने निशाना साधते हुए केवल एक स्टंप के लक्ष्य पर थ्रो मारा और स्टंप उखाड़ दिए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से इस पर मामूली अपील हुई क्योंकि ऐसा लगा कि कैंपबेल आराम से क्रीज पार कर चुके थे. लेकिन बाद में रिप्ले में दिखा कि उनका बल्ला क्रीज पार करने के बाद उछल गया था और जमीन को नहीं छू रहा था.
रीप्ले में साफ दिखा कि कैंपबेल का बल्ला क्रीज पार करने के बाद उछल गया था और वह जमीन से संपर्क में नहीं था, जब गेंद स्टंप्स पर लगी. इसके बाद अगली गेंद पर कमिंस ने अंपायर से तीखे लहज़े में कहा, “मैंने अपील की थी. एक बार चेक क्यों नहीं कर लेते? बस चेक कर लेते, क्या दिक्कत थी?” उनकी ये नाराजगी करीब 30 सेकंड तक अंपायर से बातचीत के दौरान साफ झलक रही थी.
हालांकि अगर यह मामला थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबरो के पास जाता, तो फैसला करना आसान नहीं होता क्योंकि यह स्पष्ट नहीं था कि बल्ला क्रीज पार करने से पहले जमीन पर था या नहीं. क्रिकेट के नियमों के अनुसार, बल्लेबाज तभी सुरक्षित माना जाता है जब उसका शरीर या बल्ला पॉपिंग क्रीज के पार जमीन को छूता हो.

WI vs AUS तीसरा टेस्ट: अब तक का हाल
वहीं तीसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 143 रन पर सिमट गई. पूरी वेस्टइंडीज पारी में केवल दो बल्लेबाज़ ही 18 रन से ज्यादा बना सके. ऑस्ट्रेलिया के चारों तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट झटके, जबकि हेजलवुड और कमिंस ने दो-दो विकेट लिए. मिचेल स्टार्क और लांस वेबस्टर को एक-एक सफलता मिली.
वेस्टइंडीज की ओर से जॉन कैंपबेल ने 36 रन बनाकर पारी में सर्वाधिक स्कोर किया, वो भी उस जीवनदान के बाद जो रनआउट पर उन्हें मिला. शाई होप (23) और जस्टिन ग्रीव्स (18) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. वेस्टइंडीज की पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 82 रन की लीड मिली.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को झटका
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गई. दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 99 रन पर अपने 6 विकेट खो चुका था. अल्जारी जोसेफ ने मध्यक्रम को झकझोरते हुए तीन विकेट झटके. वहीं, शमार जोसेफ ने दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और सैम कोन्स्टास को सस्ते में आउट कर शुरुआती झटके दिए. ऑस्ट्रेलिया के अभी 4 विकेट शेष हैं और उनकी कुल बढ़त 181 रन की हो गई है.
सबीना पार्क की पिच पर जिस तरह से विकेट गिर रहे हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस डे-नाइट टेस्ट का नतीजा तीसरे दिन ही सामने आ सकता है. अगर ऑस्ट्रेलिया जमैका टेस्ट जीतता है, तो वे 3-0 से सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लेंगे और 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में बेहतरीन शुरुआत करेंगे.
साइना नेहवाल और कश्यप का तलाक, 7 साल की शादी एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई समाप्त
विंबलडन को मिला नया विजेता, फाइनल में जानिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता खिताब