22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, पैट कमिंस नहीं अब ये खिलाड़ी बनेंगे कप्तान!

Champions Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले झटका लगा है. उनके नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह दो सीनियर खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभावित रूप से अपनी 15 सदस्यीय टीम में तीन बदलाव करने पड़ सकते हैं. क्योंकि कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के टूर्नामेंट में खेलने की संभावना बेहद कम है. इससे पहले, अनुभवी ऑलराउंडर मिच मार्श की चोट ने पहले ही टीम को झटका दे दिया था. अब कमिंस व हेजलवुड की अनुपस्थिति से ऑस्ट्रेलिया की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को और भी झटका लग सकता है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, पैट कमिंस के टखने की समस्या के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की संभावना बहुत कम है. कमिंस पहले से ही श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी के साथ हैं.

ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में शामिल है और उसका लक्ष्य आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में प्रवेश करना होगा. टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बुधवार को खिलाड़ियों की चोट की स्थिति को लेकर बयान दिया और बताया कि अगर कमिंस उपलब्ध नहीं रहते, तो टीम को नया कप्तान नियुक्त करना पड़ेगा. 50 ओवर का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा.

कौन ले सकता है पैट कमिंस की जगह

मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन SEN से बातचीत में कहा, “पैट कमिंस ने अभी तक गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं की है, जिससे उनका टूर्नामेंट खेलना लगभग असंभव लगता है. इसका मतलब है कि हमें एक नए कप्तान की जरूरत होगी.” उन्होंने आगे कहा, “स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो खिलाड़ी हैं जिनसे हम इस भूमिका के लिए चर्चा कर रहे हैं, जबकि पैट कमिंस के साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी टीम को अंतिम रूप दे रहे हैं. ये दो स्पष्ट विकल्प हैं.”

मैकडोनाल्ड ने कहा, “स्टीव स्मिथ ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है और वनडे में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है. इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी इन दोनों में से किसी एक को दी जा सकती है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, पैट कमिंस के खेलने की संभावना बेहद कम है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही, जोश हेजलवुड की फिटनेस भी चिंता का विषय बनी हुई है. अगले कुछ दिनों में हमें खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट मिल जाएगी, जिसके बाद हम सही फैसला ले सकेंगे.”

आईसीसी ने सभी टीमों को 12 फरवरी तक अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने की समय सीमा दी है. अगर मार्श के बाद कमिंस और हेजलवुड भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को तीन नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने हाल ही में आईसीसी समीक्षा के दौरान मिच मार्श के स्थान पर अनकैप्ड ऑलराउंडर मिच ओवेन को एक विकल्प के रूप में सुझाया था. वहीं, तेज गेंदबाजों के रूप में सीन एबॉट और स्पेंसर जॉनसन पर विचार किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

Video: शेर नहीं, मेमना निकला! ‘शेर-ए-पंजाब’ को हनुमान गढ़ी के पुजारी ने अखाड़े में धोया, उठने तक को लेना पड़ा सहारा

इंग्लैंड के बल्लेबाज अब वरुण चक्रवर्ती से नहीं डरेंगे! केविन पीटरसन ने बताया क्या है इसका राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel