लगातार दूसरा गोल्डन डक
मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में भी गोल्डन डक (बिना खाता खोले आउट) हुए थे. पिछले सीजन में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा थे. अब पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में वह फिर से गोल्डन डक पर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें- KKR vs RR: अजिंक्य-रियान होंगे आमने-सामने, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़े
यह भी पढ़ें- RR vs KKR: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, ऐसा है दोनों टीमों का आंकड़ा, पहली जीत पर होगी नजरें
गलत शॉट चयन बना आउट होने की वजह
मैक्सवेल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर आर साई किशोर की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पहली ही गेंद पर LBW हो गए. उन्होंने रिव्यू लेने का भी फैसला नहीं किया, जबकि रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर जा रही थी और वह बच सकते थे.
IPL में सबसे ज्यादा डक का बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
इस विकेट के साथ मैक्सवेल ने IPL में 19वीं बार डक पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह इस मामले में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ चुके हैं और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
- ग्लेन मैक्सवेल – 19 बार
- रोहित शर्मा – 18 बार
- दिनेश कार्तिक – 18 बार
- पीयूष चावला – 16 बार
- सुनील नरेन – 16 बार
- राशिद खान – 15 बार
- मनदीप सिंह – 15 बार
- मनीष पांडे – 14 बार
- अंबाती रायडू – 14 बार
यह भी पढ़ें- सभी दस टीमों ने खेले 1-1 मैच, पाइंट्स टेबल हुई अपडेट, जानें कौन टॉप पर और कौन सबसे नीचे