23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा’, एयरपोर्ट पर छोटे बच्चे की तरह रोने लगा PSL खेलने गया यह विदेशी खिलाड़ी

PSL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके बाद विदेशी खिलाड़ियों को यूएई भेज दिया गया. गुरुवार को जब हमले तेज हुए तो पाकिस्तान में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों की हालत खराब थी. वे काफी डरे हुए थे.

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच भयावह अनुभव साझा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान से बाहर जाने की कोशिश करते समय डरे हुए थे. स्पिनर ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचने के बाद खुलकर बात की, जहां से खिलाड़ियों ने अपने-अपने घरों तक पहुंचने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ली. उल्लेखनीय रूप से, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लेने के कुछ घंटों बाद PSL 2025 को निलंबित कर दिया गया था. never go to Pakistan again this foreign player started crying at airport after PSL suspended

दुबई पहुंचकर खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस

दुबई पहुंचने के बाद रिशाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘विदेशी खिलाड़ी जैसे सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल, कुशाल परेरा, डेविड वीसे, टॉम कुरेन… सभी बहुत डरे हुए थे… दुबई पहुंचने पर मिशेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर इस तरह के परिदृश्य में. कुल मिलाकर, वे सभी डरे हुए थे.’ विदेशी खिलाड़ियों के डरे होने का ब्यौरा देते हुए बांग्लादेशी स्पिनर ने कहा कि इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम कुरेन भी रोने लगे थे और इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें सांत्वना देने के लिए कुछ लोगों की जरूरत थी.

बच्चे की तरह होने लगे टॉम कुरेन

रिशाद ने कहा, ‘वह (टॉम कुरेन) हवाई अड्डे पर गए, लेकिन उन्होंने सुना कि हवाई अड्डा बंद हो गया है. फिर वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे और कहने लगे कि उन्हें संभालने के लिए दो या तीन लोगों की जरूरत थी.’ नाहिद राणा बांग्लादेश के एक अन्य खिलाड़ी थे, जिन्होंने पेशावर जाल्मी फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर पीएसएल 2025 में भाग लिया था. रिशाद ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने हमवतन को सांत्वना दी और उसे उम्मीद दी. उन्होंने कहा, ‘नाहिद राणा बहुत शांत था, शायद तनाव के कारण, जैसा कि मैंने समझा. मैं उसे लगातार कहता रहा कि वह तनावग्रस्त न हो और उम्मीद करता हूं कि हमें कुछ नहीं होगा. हम सुरक्षित दुबई पहुंच गए.’

भारत पाकिस्तान के बीच हुआ संघर्ष-विराम

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान जो कुछ भी हो रहा था, उससे खिलाड़ियों के परिवारों का चिंतित होना स्वाभाविक था. रिशाद ने कहा, ‘हम संकट से उबरकर दुबई पहुंच गए हैं और अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. दुबई में उतरने के बाद जब हमने सुना कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही हवाई अड्डे पर मिसाइल हमला हुआ है. यह खबर डरावनी होने के साथ-साथ दुखद भी थी और अब दुबई पहुंचने के बाद हम राहत महसूस कर रहे हैं.’ फिलहाल भारत और पाकिस्तान संघर्ष-विराम पर सहमत हो गए हैं.

ये भी पढ़ें…

‘यह घबराने का समय नहीं है’, IPL 2025 निलंबन के बाद पंजाब किंग्स की अपील

IND PAK War: कंगाल पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, PSL के बाद अब यहां हुआ नुकसान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel