R Ashwin on Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब निर्णायक मुहाने पर खड़ी है. फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. दोनों टीमों के बीच अब चौथा टेस्ट मैच बुधवार, 23 जुलाई से शुरू होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी तथा तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की जोड़ी के चोटिल हो चुकी है. पेसर्स की जोड़े के इंजर्ड होने के बाद हरियाणा के निवासी और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पिछले सप्ताह भारतीय टीम में शामिल किया गया. अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंशुल कंबोज की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें जहीर खान (Zaheer Khan) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा तेज गेंदबाज करार दिया.
भारतीय खेमे में चोट की वजह से तेज गेंदबाज आकाश दीप ग्रोइन में खिंचाव की समस्या के चलते शायद इस मैच से बाहर हो सकते हैं, जबकि अर्शदीप सिंह हाथ में चोट लगने के कारण चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. अब यह बहस छिड़ गई है कि बुमराह और सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में किसे उतारा जाए. अश्विन के मुताबिक घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा की तुलना में बेहतर विकल्प हैं. 24 वर्षीय अंशुल की लंबी स्पेल डालने की क्षमता, सटीक रिस्ट पोजिशन और सीम मूवमेंट इंग्लैंड की परिस्थितियों के लिए आदर्श हैं. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा, “अगर आप अंशुल कंबोज को प्लेइंग XI में लाते हैं, तो ये एक बेहद खतरनाक बॉलिंग अटैक होगा. लोग कहेंगे कि वो डेब्यू करेगा, उसने इंग्लैंड में नहीं खेला है, लेकिन वो ‘ए’ टूर पर था. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उसकी फॉर्म शानदार रही है.”

जहीर और बुमराह की रणनीति पर करते हैं काम
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अंशुल अपनी रणनीति को अच्छी तरह से समझता है और यह भी जानता है कि मैदान पर उस पर कैसे अमल करना है. अधिकतर तेज गेंदबाजों में यह गुण नहीं होता है. जहीर खान भी ऐसे तेज गेंदबाज थे जो अपनी रणनीति को समझते थे और उस पर अच्छी तरह से अमल करते थे. वह अद्भुत खिलाड़ी थे. ‘हाल के दिनों में, जस्सी (बुमराह) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो रणनीति को अच्छी तरह से समझते हैं और उसे बखूबी अंजाम देते हैं. अंशुल भी इसी तरह का खिलाड़ी है. मैं कौशल की तुलना नहीं कर रहा हूं क्योंकि कौशल एक बहुत ही अलग चीज है. मैंने उसे आईपीएल में खेलते हुए देखा है. उसकी लेंथ बहुत अच्छी है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘बुमराह और सिराज के साथ अगर आप अंशुल कंबोज को अंतिम एकादश में शामिल करते हैं तो यह मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होगा.’’
एक पारी में 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ कंबोज की घातक लाइन-लेंथ ने सभी का ध्यान खींचा था, जिसमें उसने 4/62 के आंकड़े के साथ शानदार प्रदर्शन किया. रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में अंशुल ने केरल के खिलाफ एक पारी में पूरे 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. यह कारनामा करने वाले वह तीसरे भारतीय बने. उन्होंने सीजन में महज छह मुकाबलों में 13.79 की औसत से 34 विकेट झटके. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलते हुए अंशुल ने सिर्फ तीन मैचों में 17.12 की औसत से 16 विकेट लिए और टॉप विकेट-टेकर बने.

IPL में भी दमदार प्रदर्शन किया- अश्विन
अश्विन ने बताया कि उन्होंने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अंशुल की गेंदबाजी को करीब से देखा है और खास तौर पर उनकी प्लानिंग समझने की काबिलियत को जसप्रीत बुमराह के स्तर का बताया. अश्विन ने कहा, “उसका एवरेज 13 के आसपास है. उसने एक इनिंग में 10 विकेट लिए, दिलीप ट्रॉफी में गजब प्रदर्शन किया. अंशुल लंबी स्पेल डाल सकता है, जो इंग्लैंड में जरूरी है. प्रसिद्ध भी एक विकल्प है, लेकिन मैं अंशुल को चुनूंगा. उसकी रिस्ट पोजिशन बेहतरीन है.
चौथे टेस्ट भारतीय टीम का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
इन्हें भी पढ़ें:-
ये करके दिखाओ, तब जानें नेशनलिज्म है, IND vs PAK मैच कैंसल होने पर सलमान बट की भारत को चुनौती
100 टेस्ट मैच खेलने वाला क्रिकेटर, जिसे हार ने इतना तोड़ा कि ट्रेन से कटकर जान दे दी
रवि शास्त्री की भविष्यवाणी; सालों तक भारत का आलराउंडर बना रह सकता है यह खिलाड़ी