Rohit Sharma on Rahul Dravid: भारत ने 29 जून 2024 को 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता था. 2025 में इस शानदार जीत के 1 साल पूरे हो गए. जीत के जश्न और पहली सालगिरह के मौके पर विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ के बारे में एक खुलासा किया है. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके और वर्तमान में वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद तत्कालीन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से क्या कहा था. अहमदाबाद में खेले गए उस फाइनल में भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने के बावजूद खिताब जीतने में नाकाम रहा. उस मुकाबले में पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को हराया था.
भारत की हार के बाद राहुल द्रविड़ ने कोचिंग पद से हटने की इच्छा जताई थी. लेकिन उस समय के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक बने रहने के लिए मनाया. भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत की सालगिरह पर जियोहॉटस्टार को दिए गए इंटरव्यू में रोहित ने द्रविड़ के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, “राहुल भाई 2023 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ना चाहते थे. लेकिन हमने कहा, ‘छह महीने में एक और वर्ल्ड कप है. हम यहां तक आए हैं, एक और कोशिश करते हैं.’ उन्होंने हामी भर दी और मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया. मुझे पूरा यकीन है कि आज भी उन्हें लगता होगा कि उन्होंने सही फैसला लिया था.”

विश्वकप जीत के बाद हुए चार रिटायरमेंट
राहुल द्रविड़ का भारत के कोच के रूप में अंतिम असाइनमेंट 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रहा, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता. राहुल द्रविड़ ने 2021 में भारतीय टीम के प्रशिक्षक की जिम्मदारी संभाली थी और तीन साल बाद एक विश्व कप दिलाने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ ही संन्यास ( भारतीय टीम के कोच का पद छोड़ा) लेने का फैसला किया. हालांकि राहुल द्रविड़ फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं.
Shefali Jariwala की मौत के बाद, भारतीय क्रिकेटर के साथ डांस का पुराना वीडियो वायरल
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या कहा?
रोहित शर्मा ने बारबाडोस में कप्तान के रूप में आईसीसी खिताब जीतने को अपने करियर का सबसे गर्व का पल बताया. उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से भी बेहद भावुक पल था. एक क्रिकेटर के तौर पर मेरी पहचान 2007 टी20 वर्ल्ड कप से ही शुरू हुई थी और अब 2024 में फिर से उसी ट्रॉफी को उठाना यह एक तरह से पूरा चक्र पूरा होने जैसा था.”
उन्होंने आगे कहा, “बारबाडोस हमेशा मेरी रगों में बहेगा. यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण था. उस ट्रॉफी को उठाना, ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन बनना यह अविश्वसनीय था. मैंने 2007 के उद्घाटन टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की कप्तानी में खेला था और फिर राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए फिर से खिताब जीतना इस पूरी टीम के लिए यह सबकुछ था.”
रोहित ने आगे कहा, “हम कई बार टूटे हैं. बहुत करीब आकर चूके हैं. इसीलिए यह जीत इतनी खास थी. हमने हर दिन मेहनत और योजनाएं बनाईं और आखिरकार हमने जीत दर्ज की, तो सारी भावनाएं बाहर आ गईं. खासकर युवा खिलाड़ी, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे थे, उन्हें अहसास हुआ कि इसे जीतना कितना मुश्किल है. कुछ भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. यह जादुई था.”
केशव महाराज ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज
नेट पर हरप्रीत बरार की मौजूदगी ने सभी को चौंकाया, गिल का है इसमें हाथ
‘मेरा बैट किसने तोड़ा?’ नेट पर सिराज ने दिखाया गुस्सा तो हंस पड़े टीम के साथी