23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Dravid: द्रविड़ के दूसरे बेटे का भी क्रिकेट में आगमन, इस टूर्नामेंट में मिल सकता है मौका

Anvay Dravid: राहुल द्रविड़ के दूसरे बेटे अन्वय द्रविड़ जल्द ही बीसीसीआई के आगामी टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है. कर्नाटक राज्य की संभावित टीम में उनके नाम का ऐलान हो सकता है.

राहुल द्रविड़ के दूसरे बेटे अन्वय द्रविड़ का क्रिकेट में आगमन अब तय माना जा रहा है. बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उनका नाम कर्नाटक की संभावित टीम में शामिल किया जा सकता है. यह चैंपियनशिप 6 दिसंबर से शुरू होगी. अन्वय टीम के लिए संभावित 35 खिलाड़ियों की सूची में हैं. 

नाबाद 200 रन बनाकर आए थे चर्चा में

अन्वय विकेटकीपर हैं और उनके साथ आदित्य झा और जॉय जेम्स भी तीन विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं. अन्वय ने अपनी प्रतिभा का लोहा पिछले साल ही मनवा लिया था. कर्नाटक के जोन टूर्नामेंट में तुमकुर जोन के खिलाफ बेंगलुरु जोन के लिए अन्वय ने नाबाद 200 रन बनाए थे. इस पारी के बाद ही वे सबकी नजर में आए.  इससे पहले अन्वय पिछले साल अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट में भी अंडर 14 टीम के कप्तान थे. 

अन्वय के बड़े भाई समित द्रविड़ पहले ही क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं. आलराउंडर समित फिलहाल वडोदरा में बड़ौदा के खिलाफ कूच बेहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिये खेल रहे हैं. इस मैच में 171 गेंद में 41 रन बनाए, हालांकि कर्नाटक यह मैच 212 रन से हार गया.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel