Ranji Trophy Final: विदर्भ को केरल के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर रणजी ट्रॉफी 2024-25 का विजेता घोषित किया गया. केरल रणजी ट्रॉफी के ऐतिहासिक फाइनल में जगह बनाने के बाद ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो सका. केरल की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी. अंतिम दिन दूसरी पारी में नौ विकेट लेकर केरल ने मैच जीतने की संभावना बढ़ाकर सभी को चौंका दिया था. लेकिन विदर्भ का आखिरी विकेट बचा रहा और केरल के कप्तान सचिन बेबी ने ड्रॉ स्वीकार कर ली.
पहली पारी में बढ़त के आधार पर विजेता बना विदर्भ
विदर्भ का यह तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब है. विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन दूसरी पारी में 375/9 रन बनाए. जबकि केरल ने पहली पारी में 342 रन बनाए. इस प्रकार विदर्भ का स्कोर पहली पारी में केरल से 37 रन ज्यादा रहा. रणजी को कोई भी नॉकआउट मैच अगर ड्रॉ होता है तो पहली पारी में ज्यादा रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है. अगर स्कोर एक बराकर रहे तो जिस टीम ने ज्यादा बाउंड्री लगाई हो उसे विजेता घोषित किया जाता है.
That winning feeling 🤗
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 2, 2025
Vidarbha Captain Akshay Wadkar receives the coveted Ranji Trophy 🏆 from BCCI President Mr. Roger Binny 👏 👏
What a brilliant performance right through the season 🔥#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/5zDGHzw8NJ
दूसरी पारी में विदर्भ को ऑलआउट नहीं कर पाया केरल
अंतिम दिन जब मैच शुरू हुआ तो विदर्भ पूरी तरह संतुलन में था. फिर भी केरल ने रोमांच कभी कम नहीं होने दिया और अंतिम दिन चार विकेट पर 249 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने पांच और विकेट गंवा दिए. केरल ने मलयाली स्टार करुण नायर का विकेट लेकर पहले रणजी खिताब की अपनी उम्मीदों को जिंदा किया. नायर दूसरी पारी में शतक के साथ विदर्भ की रीढ़ बन गए थे. करुण ने 295 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 135 रन बनाए.
केरल ने विदर्भ को दी कड़ी टक्कर
पिछली पारी में रन आउट होने के कारण शतक से चूकने वाले करुण ने इस बार कोई गलती नहीं की. उन्होंने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया, जो उन्होंने जलज की गेंद को मिडविकेट की ओर खेलकर बनाया. हालांकि, जब विदर्भ का एक विकेट बचा रह गया तो मैच ड्रॉ होने के अलावा और कोई परिणाम नहीं दे सकता है. केरल को इस बात की खुशी होगी कि उसने विदर्भ जैसी मजबूत टीम को कड़ी टक्कर दी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा