24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ravichandran Ashwin को मिलना चाहिए खेल रत्न पुरस्कार, कांग्रेस सांसद ने कर दी मांग

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल रत्न अवॉर्ड देने की अपील की गई है. कांग्रेस नेता विजय वसंत ने खेल मंत्री से उनको यह पुरस्कार देने की मांग की है.

Ravichandran Ashwin: कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड देने की मांग की है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से अश्विन को यह पुरस्कार देने का आग्रह किया है. अश्विन ने बुधवार 18 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

Ravichandran Ashwin: विजय वसंत ने की खेल रत्न की मांग

कांग्रेस नेता विजय वसंत ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि रविचंद्रन अश्विन को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाए. भारतीय क्रिकेट में उनके असाधारण योगदान और मैदान पर उल्लेखनीय उपलब्धियां उन्हें वास्तव में इस सम्मान का हकदार बनाती हैं.” बुधवार को अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ संन्यास की घोषणा की.

R Ashwin Retirement: पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा, ‘मेरे बेटे का अपमान हुआ’

Ashwin Retirement: पिता ने खरीदी थी मेलबर्न और सिडनी की फ्लाइट टिकट, संन्यास के बाद करा दिया कैंसल

Ravichandran Ashwin: अश्विन के नाम 537 टेस्ट विकेट

अश्विन के संन्यास की अटकलें तब शुरू हुईं जब वह भावुक हो गए और विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया. यह क्षण कैमरे में भी कैद हुआ. अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 537 विकेट लिए, जिसमें 37 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. उन्होंने 3,503 रन भी बनाए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Ravichandran Ashwin: अश्विन ने चटकाए कुल 765 विकेट

सीमित ओवरों के क्रिकेट में अश्विन ने 181 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 228 विकेट लिए. उन्होंने 116 वनडे में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 4/25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 156 विकेट लिए और 707 रन बनाए. 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 4/8 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 72 विकेट लिए और 184 रन बनाए. सभी प्रारूपों में 765 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ, अश्विन, कुंबले (953) के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा थे.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel