24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका, CSK के लिए बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja: IPL के 18वें सीजन में रविंद्र जडेजा के पास बहुत ही शानदार मौका है. वह CSK के लिए यह कारनामा कर सकते हैं.

Ravindra Jadeja: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे चेन्नई के होम ग्राउंड MA चिंदमबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL के इस सीजन में रविंद्र जडेजा के पास एक शानदार मौका है. वह CSK के लिए एक कीर्तिमान रच सकते हैं. उनके पास रिकॉर्ड बनाने का एक शानदार मौका है.

जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका

रविंद्र जडेजा साल 2012 से चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि, जब 2 साल के लिए CSK पर बैन लगा था तो वह गुजरात लायंस का हिस्सा थे. जडेजा ने अभी तक IPL में CSK के लिए कुल 172 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 133 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अगर उन्होंने IPL के 18वें सीजन में 8 विकेट गिरा लेते हैं, तो चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. अभी पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो का नाम दर्ज है. उन्होंने CSK के लिए कुल 140 विकेट निकाले हैं.

यह भी पढ़ें- LSG में आया नया मेहमान, मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड

यह भी पढ़ें- मुंबई-चेन्नई के बीच होगा महा मुकाबला, इस टीम का पलड़ा है भारी, देखें संभावित प्लेइंग-11

CSK के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

  • 140 विकेट- ड्वेन ब्रावो
  • 133 विकेट- रवींद्र जडेजा
  • 90 विकेट- रविचंद्रन अश्विन
  • 76 विकेट- एबी मोर्केल
  • 76 विकेट- दीपक चाहर

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, शिवम दुबे, शेख रशीद, आंद्रे सिद्धार्थ, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, सैम करन, अंशुल कंबोज, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, श्रेयस गोपाल, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलिस और मथीशा पथिराना.

यह भी पढ़ें- सुनकर खुशी हुई कि कमेंटेटरों ने… विजय माल्या ने RCB की जीत पर दिया बड़ा बयान, टीम की जमकर तारीफ की

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel