22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर जडेजा ने तोड़ दी BCCI की गाइडलाइन, लेकिन खुश है बोर्ड; सजा तो दूर की बात, जानें ऐसा क्या कर दिया

Ravindra Jadeja Broke BCCI Guidelines: इँग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने गिल के दोहरे शतक और जडेजा के 89 रन की मदद से पहली पारी में 587 रन बनाए. गिल-जडेजा की 203 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, जब स्कोर 300 भी मुश्किल लग रहा था. इस पारी से पहले जडेजा ने BCCI का एक नियम तोड़ा, लेकिन उन पर कार्रवाई की संभावना नहीं है.

Ravindra Jadeja Broke BCCI Guidelines: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत (IND vs ENG) ने दो दिनों तक पूरा दबदबा बनाया. टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाया, तो उनका साथ दे रहे रवींद्र जडेजा ने भी रिकॉर्ड पारी खेली. दोनों ने छठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 203 रन की साझेदारी की. जडेजा की 89 रन की पारी ने कप्तान का ऐसा साथ दिया कि जहां भारत के लिए 300 रन भी भारी लग रहा था, वह 400 के पार पहुंच गया. हालांकि रवींद्र जडेजा ने इस पारी के लिए बीसीसीआई का एक नियम तोड़ दिया, हालांकि BCCI शायद ही जडेजा को इसके लिए कुछ भी कहे, दंडित करना तो दूर की बात होगी. 

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बीसीसीआई द्वारा तय की गई नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) का उल्लंघन किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने यह नियम लागू किया था कि कोई भी खिलाड़ी अकेले मैदान पर नहीं जाएगा या वहां से लौटेगा, सभी को टीम बस से एक साथ आना-जाना होगा. हालांकि जडेजा अकेले ही मैदान पर पहुंच गए. उन्होंने यह नियम इसलिए तोड़ा ताकि वे मैदान में जल्दी पहुंचकर कुछ अतिरिक्त अभ्यास कर सकें, इससे पहले कि वह दोबारा बल्लेबाजी शुरू करें. 

हालांकि, इस उल्लंघन को लेकर जडेजा पर किसी सजा की उम्मीद नहीं है. जडेजा को पता था कि भारत का निचला क्रम लीड्स में दो बार बुरी तरह ढह चुका है और इस बार वे पहले ही 211/5 के स्कोर से टीम को निकालने में आधा काम कर चुके थे. ऐसे में भारत एक बार फिर कम स्कोर पर ऑलआउट होने का जोखिम नहीं उठा सकता था. जडेजा 41 रन पर नाबाद थे और शुभमन गिल के साथ उनकी साझेदारी 99 रनों की थी, लेकिन नए गेंद का खतरा बना हुआ था. हालांकि उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की.

अपनी बल्लेबाजी पर क्या बोले जडेजा

जडेजा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, “मुझे कहीं न कहीं ऐसा लगा कि मुझे जाकर थोड़ी एक्स्ट्रा बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि गेंद अभी नई थी. मुझे लगा कि अगर मैं नई गेंद को झेल लूं, तो बाकी पारी आसान हो जाएगी. सौभाग्य से मैं लंच तक बल्लेबाजी कर सका और फिर वॉशिंगटन सुंदर ने भी शुभमन के साथ अच्छा खेला. इंग्लैंड में जितनी देर आप बल्लेबाजी करते हैं, उतना अच्छा होता है क्योंकि यहां आप कभी सेट महसूस नहीं करते. किसी भी समय एक गेंद स्विंग होकर आपकी किनारी ले सकती है या बोल्ड कर सकती है.”

जडेजा ने इंग्लैंड के लिए खड़ी कर दी परेशानी

अर्धशतक तक पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी तलवारबाजी वाली सेलिब्रेशन दिखाई. हालांकि शतक के नजदीक पहुंचे जडेजा एक और रिकॉर्ड बनाते लेकिन जोश टंग की एक बाउंसर गेंद पर 89 रन पर आउट हो गए. गिल के साथ उनकी 203 रनों की साझेदारी पर जडेजा ने कहा कि वह बल्ले से योगदान देने को लेकर संतुष्ट हैं. जडेजा अक्सर इंग्लैंड की टीम को परेशान करते रहे हैं. उनकी आदत होती है कि वो फ्रंट फुट पर खेलकर सीधे पिच के बीचों-बीच दौड़ते हैं, जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नाराज़ हो गए. स्टोक्स ने कई बार अंपायर्स से शिकायत की, भले ही जडेजा बाद में खतरे वाले एरिया से बचते नजर आए.

IND vs ENG 2nd Test मैच का अब तक का अपडेट

मैच की बात करें, तो भारत के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट गंवा दिए. आकाशदीप की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को एक ही ओवर में दोहरा झटका दिया, जब आकाश दीप ने डकेट और पोप को लगातार गेंदों पर आउट किया. वहीं दिन का तीसरा विकेट सिराज ने लिया, उन्होंने क्रॉली को पवेलियन भेजा. गिल, राहुल और करुण नायर ने स्लिप में शानदार कैच लपके. दूसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड 77 रन बना चुका है. ब्रूक 30* और रूट 18* पर नाबाद थे, जबकि इंग्लैंड अभी भी 510 रन पीछे है.

टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा बैडलक! 587 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी, कैसे जीतेगा भारत?

आम नहीं कैप्टन गिल का दोहरा शतक, इन 12 रिकॉर्ड्स को तोड़कर प्रिंस ने साबित की काबिलियत, देखें एक नजर

‘ऐसा लगा जैसे गिल…’, कैप्टन के लिए रवींद्र जडेजा ने कही बड़ी बात, दोहरे शतक से शुभमन ने बनाए धमाकेदार रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel