Ravindra Jadeja Records in IND vs ENG Test Series: रवींद्र जडेजा गेंदबाज हैं, बल्लेबाज हैं या जादूगर हैं. 100 सेकेंड में ओवर समाप्त करना हो, छठवें नंबर पर उतरकर शतक लगाना हो या बल्लेबाज को फिरकी में फंसाना हो, ये सब उनके बाएं हाथ का खेल लगता है. ऑलराउंडर जडेजा ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज में सब कुछ कर दिखाया. उन्होंने खासकर अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने तहलका मचाया है. सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर दिया. वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर ने 77 गेंदों में 5 चौकों की मदद से बेहतरीन 53 रन बनाए और इस सीरीज की अंतिम पारी में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की भरमार लगा दी.
ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में उनका यह अर्धशतक इस सीरीज का छठा 50+ स्कोर है. अब जडेजा इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए छह 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 1966 में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने उस साल पांच ऐसे स्कोर बनाए थे. इसके साथ ही जडेजा इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट सीरीज में छह 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (1979), विराट कोहली (2018) और ऋषभ पंत (2025) के नाम था, तीनों के नाम पांच-पांच 50+ स्कोर थे.
इंग्लैंड में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
6 – रवींद्र जडेजा (2025)
5 – सुनील गावस्कर (1979)
5 – विराट कोहली (2018)
5 – ऋषभ पंत (2025)
जडेजा ने इस सीरीज में अब तक 516 रन बनाए हैं और इस दौरान वे नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी भी टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण के 474 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा. यही नहीं, यह जडेजा का इंग्लैंड में (नंबर-6 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए) 10वां 50+ स्कोर है, जिससे उन्होंने सोबर्स (9) को पीछे छोड़ दिया और इस पोजिशन पर इंग्लैंड में किसी भी विदेशी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

इंग्लैंड में नंबर 6 से नीचे मेहमान बल्लेबाज का सर्वाधिक 50 + स्कोर
10* – रवींद्र जडेजा
9 – गैरी सोबर्स
8 – एमएस धोनी
6 – स्टीव वॉ
6 – रॉड मार्श
नंबर-6 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी विदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में जडेजा के 516 रन अब तीसरे स्थान पर हैं. उनसे ऊपर सिर्फ गैरी सोबर्स (722) और पाकिस्तान के वसीम राजा (517) हैं. उन्होंने सोबर्स और राजा की बराबरी करते हुए एक विदेशी सीरीज में नंबर-6 या नीचे छह 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है.
किसी विदेशी टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन
722 – सर गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1966
517 – वसीम राजा (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, 1976/77
516 – रवींद्र जडेजा (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2025*
506 – स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1989
36 वर्षीय जडेजा इस सीरीज में अब तक एक शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर मैनचेस्टर टेस्ट में नाबाद 107 रन है. गेंदबाजी में भी उन्होंने सात विकेट चटकाए हैं, जिससे उनकी ऑलराउंड क्षमता पूरी तरह झलकती है. वे इस सीरीज में 500+ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए हैं. उनसे पहले कप्तान शुभमन गिल (754) और केएल राहुल (532) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. यह भी पहली बार है जब किसी टेस्ट सीरीज में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए हैं. जडेजा के इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन ने इस ऐतिहासिक और कड़ी टक्कर वाली सीरीज में भारत के दबदबे को और मजबूत कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025 फुल शेड्यूल का ऐलान, दुबई में होगा IND vs PAK मुकाबला और यहां खेला जाएगा फाइनल
भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में जीत नहीं आसान, इंग्लैंड को बदलना होगा 123 साल का इतिहास
WCL 2025 फाइनल: एबी डिविलियर्स ने फिर जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा