24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘केएल, देख ले नहीं तो…’, जडेजा भूले नहीं राहुल की गलती, लॉर्ड्स में दे दी सीधी चेतावनी

Ravindra Jadeja warns KL Rahul in IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू हुआ. दो टेस्ट मैचों में 1-1 से बराबरी के साथ दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की, हालांकि बहुत ज्यादा सफल नहीं रहे. इसी बीच मैदान पर जडेजा ने केएल राहुल को एक बात की वॉर्निंग दे दी, जो भारत का इस दौरे पर कमजोर पक्ष भी रहा है.

Ravindra Jadeja warns KL Rahul in IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैचों में कमाल की बल्लेबाजी कर रही है. गेंदबाजी में भी उसी का जलवा दिख रहा है. दो टेस्ट मैचों के 10 दिनों में 8 दिन टीम इंडिया का ही दबदबा रहा है, लेकिन एक क्षेत्र ऐसा रहा है, जहां भारतीय टीम पिछड़ती हुई नजर आई है- वो है फील्डिंग. लीड्स में खेले गए पहले मैच में भारतीय फील्डर्स ने 9 कैच के मौके गंवाए थे, जो उनकी हार के बड़े कारणों में से एक रहा. दूसरे टेस्ट में भी दो कैच छोड़े गए. इसमें से एक जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने ब्रायडन कार्से का आसान सा कैच छोड़ दिया था. केएल की वह गलती शायद जडेजा भूल नहीं पा रहे. इसलिए तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने केएल राहुल को मजेदार अंदाज में टोक दिया. 

रवींद्र जडेजा भूले नहीं हैं… और लगता है कि उन्होंने माफ भी नहीं किया है. इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन, जब 57वां ओवर चल रहा था, तो जडेजा को लगा कि केएल राहुल शायद एक बार फिर पूरी तरह तैयार नहीं हैं. इस पर उन्होंने फौरन राहुल को टोका और कहा, “केएल, देख ले… फिर बोलेगा ध्यान नहीं था.” स्टंप माइक के जरिए शायद जडेजा ने राहुल को याद दिला दिया कि अब ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जडेजा ने चटकाया एक विकेट

पहले दिन जडेजा भारत के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक रहे. उन्होंने लीड्स टेस्ट में शतक जड़ने वाले ओली पोप को चाय के बाद पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा. जडेजा ने 10 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया और बेहद किफायती गेंदबाजी की. कप्तान शुभमन गिल ने चाय के बाद जसप्रीत बुमराह को न लाकर सीधे जडेजा को गेंद सौंपी, जो एक शानदार कप्तानी चाल साबित हुई. जडेजा ने पोप को आगे खींचा और उन्होंने एक हल्की सी बढ़त विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में दे दी.

दूसरे दिन जडेजा से उम्मीदें

भारत ने 80 ओवर के बाद नई गेंद ले ली थी. हालांकि मैच के अंतिम क्षणों में भारत गोल्ड डस्ट (विकेट) हासिल नहीं कर पाया. हालांकि जैसे ही गेंद थोड़ी पुरानी होगी तब दूसरे दिन पिच पर स्पिनर्स को और मदद मिलने की संभावना है. तब भारत को जडेजा से एक बड़ी भूमिका की उम्मीद होगी. जो रूट और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 170 गेंदों पर 79 रन जोड़ दिए हैं और इंग्लैंड का स्कोर 251/4 तक पहुंचा दिया है. रूट 99 रन पर नाबाद हैं और स्टोक्स 39 रन पर डटे हुए हैं, हालांकि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या भी है. वहीं भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.

श्रीलंका ने पावरप्ले में बनाए रिकॉर्ड रन, पहले टी20 में मेंडिस की फिफ्टी की बदौलत बांग्लादेश को हराया

बुमराह के ऊपर हुआ ‘लेडीबर्ड्स’ का हमला, लॉर्ड्स मैदान पर मची भागम-भाग, देखें वीडियो

लॉर्ड्स में बिना शतक जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पोंटिंग-कैलिस की बराबरी कर सचिन के कीर्तिमान पर गड़ाई नजर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel