Yash Dayal: आईपीएल 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम के सदस्य यश दयाल मुश्किलों में घिर गए हैं. उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश की एक महिला ने मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं. यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और इसकी आधिकारिक शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंच चुकी है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद के सर्कल ऑफिसर (CO) से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. पुलिस को IGRS पर दर्ज शिकायत के आधार पर 21 जुलाई तक जांच पूरी करने का समय दिया गया है. महिला ने 14 जून को महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी.
महिला ने सोशल मीडिया पर अपने दर्दनाक अनुभव को साझा करते हुए एफआईआर की कॉपी और यश दयाल के साथ अपनी एक तस्वीर भी अपलोड की है. महिला ने लिखा कि वह “पिछले 5 वर्षों से एक क्रिकेटर के साथ रिश्ते में थी. इस दौरान उस व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया.” शिकायत में यह भी कहा गया कि “मुझे उसके परिवार से मिलवाया गया और बहू की तरह व्यवहार किया गया, जिससे पूरी तरह से भरोसा हो गया.”
महिला का आरोप- पहले भी अन्य लड़कियों को फंसाया
एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि “जब धोखा महसूस हुआ और मैंने विरोध किया, तो मुझे शारीरिक रूप से पीटा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.” महिला ने यह भी बताया कि रिश्ते के दौरान वह यश दयाल पर पूरी तरह से आर्थिक और भावनात्मक रूप से निर्भर हो गई थीं. शिकायत के अनुसार यश दयाल “ऐसी ही झूठी रिश्तों में अन्य लड़कियों को भी फंसा चुका है.”
सीधे योगी सरकार से लगाई गुहार
महिला ने आरोप लगाया कि 14 जून 2025 को उन्होंने महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया था, लेकिन पुलिस स्टेशन पर कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई. उन्होंने बताया कि वह आर्थिक और सामाजिक रूप से बेहद असहाय हैं, इसलिए सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से न्याय की गुहार लगा रही हैं. शिकायत में महिला ने कहा है कि उनके पास “चैट्स, स्क्रीनशॉट्स, वीडियो कॉल्स, तस्वीरें आदि जैसे सबूत मौजूद हैं.” उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है और यश दयाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है. इस मामले पर क्रिकेटर की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. अगर पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ती है, तो यश दयाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ का होगा आयोजन, जानें कब-कहां और किसके बीच खेला जाएगा मुकाबला
गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे सिराज, आखिर क्यों प्रबंधन ने उठाया यह कदम