23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCB vs LSG: 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने 2574 दिनों बाद IPL में जमाया शतक, RCB के खिलाफ दिखा पावर

RCB vs LSG: 1985 में बनी मशहूर फिल्म तवाइफ के फेमस गाने "बड़ी देर कर दी मेहरबान आते-आते, तुम्हें देखकर थम गई मेरी जान जाते-जाते," को आपने जरूर सुना होगा. आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की तूफानी शतकीय पारी इस गाने पर एकदम सही बैठती है. 27 करोड़ के पंत को शुरुआत में ही इस पारी की जरूरत थी, लेकिन उनका बल्ला तक चला जब सबकुछ खत्म हो चुका है. टीम आईपीएल से पहले ही बाहर हो गई है. पंत ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नाबाद 118 रनों की विस्फोटक पारी खेल तहलका मचा दिया.

RCB vs LSG: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली. उन्होंने केवल 61 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी टीम के स्कोर को 227 तक पहुंचा दिया. हालांकि उन्होंने तूफानी पारी तब खेली, जब आईपीएल में उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर समाप्त हो चुका है. आज अगर लखनऊ की टीम आरसीबी को हरा भी देती है, तो भी उसको कुछ लाभ नहीं होने वाला है, हालांकि एक फायदा जरूर होगा, टीम जीत के साथ मौजूदा सीजन से विदा लेगी.

पंत ने 2574 दिनों बाद आईपीएल में जमाया शतक

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जमाया. लेकिन दूसरा शतक जमाने में उन्हें 2574 दिन लग गए. पंत ने पहला आईपीएल शतक 10 मई 2018 को जमाया था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी. उस समय पंत दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेल रहे थे.

मौजूदा आईपीएल में पंत का प्रदर्शन

ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 बहुत अच्छा नहीं रहा. 14 मैच खेल कर उनके बल्ले से 269 रन ही बने. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. दो बार पंत शून्य पर भी आउट हुए. हालांकि पंत ने पूरी सीजन में 23 चौके और 15 छक्के जमाए. आरसीबी के खिलाफ आखिरी मुकाबले में पंत ने 8 छक्के जमाए.

लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया. श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel