RCB vs LSG: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली. उन्होंने केवल 61 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी टीम के स्कोर को 227 तक पहुंचा दिया. हालांकि उन्होंने तूफानी पारी तब खेली, जब आईपीएल में उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर समाप्त हो चुका है. आज अगर लखनऊ की टीम आरसीबी को हरा भी देती है, तो भी उसको कुछ लाभ नहीं होने वाला है, हालांकि एक फायदा जरूर होगा, टीम जीत के साथ मौजूदा सीजन से विदा लेगी.
पंत ने 2574 दिनों बाद आईपीएल में जमाया शतक
ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जमाया. लेकिन दूसरा शतक जमाने में उन्हें 2574 दिन लग गए. पंत ने पहला आईपीएल शतक 10 मई 2018 को जमाया था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी. उस समय पंत दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेल रहे थे.
मौजूदा आईपीएल में पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 बहुत अच्छा नहीं रहा. 14 मैच खेल कर उनके बल्ले से 269 रन ही बने. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. दो बार पंत शून्य पर भी आउट हुए. हालांकि पंत ने पूरी सीजन में 23 चौके और 15 छक्के जमाए. आरसीबी के खिलाफ आखिरी मुकाबले में पंत ने 8 छक्के जमाए.
लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया. श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.