24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Record: एक अनोखा रिकॉर्ड, तीन ओवर में 3 विकेट फिर भी हैट्रिक, जानें कैसे हुआ संभव?

Record: साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट में एक अनोखी हैट्रिक ली. यह हैट्रिक खास इसलिए थी क्योंकि यह लगातार तीन गेंदों पर तो हुई, लेकिन तीन अलग-अलग ओवरों में विकेट आए. हालांकि, इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को मैच में 159 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Record: यूं तो क्रिकेट के खेल में कई खिलाड़ियों ने हैट्रिक ली है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट में कोई न कोई खिलाड़ी हैट्रिक के साथ रिकॉर्ड बना भी चुका है. लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी टेस्ट फॉर्मेंट में हैट्रिक के साथ जुड़ा है जो पिछले 37 सालों से नहीं टूट पाया है. आगे भी इस रिकॉर्ड का टूटना आसान नहीं होगा.

जी हां आपने सही पढ़ा तीन ओवर में तीन विकेट फिर भी हैट्रिक. यह कारनामा हुआ साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में. पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में एक ऐसा कारनामा हुआ जिससे न केवल वहां मौजूद लोग हैरान थे बल्कि इस कारनामें ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज ने एक ऐसी हैट्रिक हासिल की जिसे उसके बाद से अभी तक कोई हासिल नहीं कर पाया है.

Record: ह्यूज की एक अनोखी हैट्रिक

साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज ने पर्थ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक ली. इस हैट्रिक की खास बात ये थी की यह कारनामा लगातार तीन बॉल पर तो हुआ मगर एक ओवर में नहीं हुआ. जी हां. ह्यूज ने तीन ओवर की तीन बॉल पर तीन विकेट लिए लेकिन वो हैट्रिक हुई. दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 448 रन तक 8 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज जिन्होंने 122 वें ओवर की आखिरी गेंद यानी 121.6 पर गस लोगी को 93 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. लोगी का विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट का नुकसान हो चुका था. इसके बाद 124 वें ओवर की पहली बॉल पर यानी 123.1 पर मर्व ने पैट्रिक पैटरसन का विकेट हासिल किया और वेस्टइंडीज की पारी को समाप्त किया. फिर जब वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो पहला ओवर फिर मर्व ह्यूज लेकर आए और पहली ही बॉल पर उन्होंने गॉर्डन ग्रीनिज को चलता किया. इस तरह मर्व ने लगातार तीन बॉल पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक की. लेकिन यह कारनामा उन्होंने तीन ओवर में किया. 

Merv Hughes
Record: एक अनोखा रिकॉर्ड, तीन ओवर में 3 विकेट फिर भी हैट्रिक, जानें कैसे हुआ संभव? 3

1988 में हुए इस कारनामे को अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है. 37 साल से यह रिकॉर्ड अटूट है. इस मैच की खास बात एक और रही की मर्व ह्यूज के शानदार प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

मैच में क्या-क्या हुआ? 

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर कंगारूओं ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 16 रन के स्कोर पर ही गिर 

गया. लेकिन फिर टीम भी टीम ने पहली पारी में 449 रन बनाए. जिसमें से 5 विकेट मर्व ह्यूज के नाम रहे. इसके बाद बैटिंग के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक साधी हुई शुरूआत की और इस पारी में 395 रन 8 विकेट के नुकसान पर ही बना सकी. क्योंकि मर्व ह्यूज मैदान पर खेलने के लिए नहीं उतरे और ज्योफ लॉसन को रिटायर्ड हर्ट होकर जाना पड़ा.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज को पहली ही बॉल पर पहला झटका लग गया. एक बार फिर मर्व ह्यूज ने पारी की पहली बॉल पर विकेट निकाला. इसी विकेट के साथ ह्यूज ने अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके बाद इस पारी में 349 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 404 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में खेलने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 234 रन पर ही सिमट गई, जिस वजह से वेस्टइंडीज ने इस मैच को 159 रन से अपने नाम कर लिया. 

हैट्रिक का एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने के बाद भी मर्व ह्यूज की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे…

IND vs ENG: ओवल में इतिहास दोहराने को तैयार भारत, खत्म होगा 23 साल का सूखा!

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, भारतीय टीम के कल्ब में हुआ शामिल

ASIA CUP 2025: ‘मेरी आत्मा गवाही नहीं देती’, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संसद में गरमाई सियासत

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel