27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह के सामने उसकी पिटाई हो रही और गिल खड़े देख रहे, टीम इंडिया की स्ट्रेटजी पर भड़के पोंटिंग

Ricky Ponting reaction on Shubman Gill's Strategy in Manchester Test: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की रणनीति सवालों के घेरे में आ गई है. मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर्स ने 166 रन की मजबूत साझेदारी की, जहां भारत विकेट के लिए तरस गया. रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन को बेहद खराब बताया और कड़ी आलोचना की.

Ricky Ponting reaction on Shubman Gill’s Strategy: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की रणनीति पर काफी बहस हो रही है. जब टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी के लिए भारत को आमंत्रित किया, तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी. हालांकि भारत की पारी बहुत लंबी नहीं चली और मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन पर समाप्त हुई. भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण से जल्द विकेट लेने की उम्मीद थी. लेकिन इंग्लैंड के ओपनर्स ने 166 रन की लंबी साझेदारी कर डाली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की इसी गेंदबाजी रणनीति की जमकर आलोचना की. उन्होंने भारत की योजना और उसके क्रियान्वयन को बेहद खराब करार दिया और कोई नरमी नहीं दिखाई.

हालांकि भारत को गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड की तुलना में कम अनुकूल परिस्थितियाँ मिलीं, लेकिन नए गेंद के साथ रणनीतिक चूक ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं. भारतीय तेज गेंदबाज लाइन से भटके और खूब रन लुटाए, जिससे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए लगातार सिरदर्द खड़ा कर दिया. पोंटिंग भारत की रणनीति से बेहद असंतुष्ट दिखे. उन्होंने यह कहते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी कि नए गेंद से डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज (Anhsul Kamboj) को मोहम्मद सिराज के बजाय गेंद देना एक बड़ी चूक थी. जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रन गति को कुछ हद तक नियंत्रित किया, वहीं कंबोज को इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर पीटा.

24071 Pti07 24 2025 000553B
Ben duckett and zak crawley run between the wickets on anshul kamboj ball. Image: pti.

पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, “उन्हें दोनों तरफ से रन पड़े, है ना? हमने पहले भी बात की थी कि उन्होंने पोप के खिलाफ कैसे गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि वे रणनीति के स्तर पर भी चूके. मुझे नहीं लगता कि कंबोज को नई गेंद लेनी चाहिए थी. मुझे ये शुरुआत से ही पसंद नहीं आया. और डकेट की पहली छह में से पांच बाउंड्री स्क्वायर लेग की तरफ पीछे लगीं. इसका मतलब है कि रणनीति में बड़ी चूक हुई थी.”

गलत एंड से गेंदबाजी कर रहे बुमराह

पोंटिंग ने बुमराह को भी नहीं बख्शा, जो एंडरसन एंड से गेंदबाजी कर रहे थे, जबकि अधिकतर विकेट स्टेथेम एंड से आए. इससे भारत की रणनीतिक विफलता और भी गहराई से उजागर हुई. उन्होंने आगे कहा, “अब भी देखिए तो बुमराह गलत छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं. ज्यादातर विकेट स्टेथेम एंड से गिरे हैं. लेकिन बुमराह ने अधिकतर गेंदबाजी एंडरसन एंड से की है. तो वो क्रियान्वयन के स्तर पर भी चूके और रणनीतिक रूप से भी.”

मैच के दो दिन का हाल

पैर में फ्रैक्चर के बावजूद साहसी ऋषभ पंत बैटिंग करने उतरे और अपनी फिफ्टी पूरी की. दिन के दूसरे सेशन में भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी. जिसके बाद बेन डकेट और जैक क्रॉली (84) ने 166 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद जडेजा ने क्रॉली (84) को ऑफ साइड पर ड्राइव खेलने के लिए मजबूर किया, जिससे वे केएल राहुल को कैच दे बैठे और भारत को पहली सफलता मिली. फिर अंशुल कंबोज ने डकेट (94) का शतक छीनते हुए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया और अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया. दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 225/2 रन बना लिए थे और अब वे भारत से केवल 133 रन पीछे हैं.

ये भी पढ़ें:-

रिटायरमेंट की चर्चा? टीम से ड्रॉप करुण नायर रो पड़े तो बचपन के दोस्त ने दिया सहारा! वायरल हुईं तस्वीरें

इंग्लैंड में तिलक वर्मा का बल्ला उगल रहा चौके-छक्के, तीसरे मैच में ही ठोका दूसरा शतक

पाकिस्तान से स्पॉट फिक्सर, पर तेंदुलकर-द्रविड़-बुमराह नहीं, डिविलियर्स ने चुनी हैरान करने वाली ऑल-टाइम वर्ल्ड XI

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel