27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधर जो रूट तोड़ रहे थे पोंटिंग का रिकॉर्ड, इधर कमेंट्री कर रहे थे ‘पंटर’, सुनें कैसा रहा उनका रिएक्शन

Ricky Ponting Reaction on Joe Root breaking his record: जो रूट मैनचेस्टर टेस्ट में 38वां शतक लगाते हुए रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रूट ने 120 रन पूरे करते ही पोंटिंग के 13,378 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा. खास बात ये रही कि उस वक्त पोंटिंग खुद कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने रूट की उपलब्धि की सराहना की.

Ricky Ponting Reaction on Joe Root breaking his record: जो रूट ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया. 38वां टेस्ट शतक जड़ने के साथ ही रूट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. अब उनसे आगे सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. रूट ने 120वां रन बनाते ही पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा. रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए थे. वहीं रूट के नाम पर अब 13409 रन हैं. तेंदुलकर अब भी शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. जब रूट पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ रहे थे, उस समय रिकी पोंटिंग ही कमेंट्री कर रहे थे. 

जब रूट ने यह उपलब्धि हासिल की, तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इस उपलब्धि पर रूट की खुले दिल से तारीफ की. उन्होंने कहा, “बधाई हो जो रूट. शानदार! अब टेस्ट रन लिस्ट में दूसरे नंबर पर, 120 रन पर नाबाद. ओल्ड ट्रैफर्ड के यह जानकार दर्शक एक साथ खड़े हो गए हैं. इतिहास का शानदार पल. अब सिर्फ एक और नाम बचा है और लगभग 2500 रन का फासला. लेकिन बीते चार-पांच वर्षों में जिस तरह रूट ने प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए इसमें कोई संदेह नहीं कि वे इसे हासिल कर सकते हैं.”

करियर में दूसरी बार स्टंप आउट हुए रूट

यह ऐतिहासिक पल चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आया. सुबह के सत्र में रूट ने पहले राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. फिर लंच ब्रेक के बाद उन्होंने पॉइंट के पीछे एक रन लेकर पोंटिंग के 13,378 रनों के आंकड़े को पार किया, जिसके बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया. रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने के बाद रूट 150 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्हें रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया. रूट ने खब्बू स्पिनर की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद चकमा देकर विकेट कीपर ध्रुव जुरेल के पास गई और उन्होंने रूट को स्टंपर करने में कोई गलती नहीं की. यह रूट के करियर में दूसरी बार हुआ, जब वे स्टंप आउट हुए हों. 

सचिन से 2492 रन पीछे हैं रूट

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर में 73 रनों की पारी के साथ की थी. अब जो रूट अपना 157वां टेस्ट खेल रहे हैं. उनके पास आने वाले वर्षों में सचिन के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड तोड़ने का भरपूर मौका है. फिलहाल वे सचिन से 2492 रन पीछे हैं. यह शतक रूट का कुल मिलाकर 38वां टेस्ट शतक था, जिससे वे श्रीलंका के कुमार संगकारा के बराबर पहुंच गए. टेस्ट क्रिकेट में अब उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) के नाम हैं.

भारत के खिलाफ 12वां शतक पूरा किया

इसके साथ ही इस मैच में रूट के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाया गया शतक उनके करियर का भारत के खिलाफ 12वां शतक था, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (11 शतक, 24 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया. इससे एक हफ्ता पहले लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने 104 रन बनाकर स्मिथ की बराबरी की थी.

ये भी पढ़ें:-

‘वो मील के पत्थरों को…’, क्या रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड? ओली पोप ने दिया ऐसा जवाब

न धोनी-विराट और न बुमराह, सुरेश रैना ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्ड XI, इन खिलाड़ियों का नाम लेकर चौंकाया

टूट गया टीम इंडिया का गुरूर, शुभमन की कप्तानी में 10 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel