27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टंप्स को तोड़ा नहीं, लंबाई में फाड़कर दो हिस्से कर दिए, कंगारू बॉलर की इस गेंद पर यकीन करना मुश्किल, देखें वीडियो

Riley Meredith ripped a stump clean in half Vitality Blast: गेंदबाज का मकसद विकेट लेना होता है, लेकिन जब वह स्टंप उड़ा दे तो उसकी कला और कौशल दिखता है. 8 जुलाई को राइली मेरेडिथ ने ऐसी गेंद डाली कि स्टंप टूटे नहीं, बल्कि बीच से लंबाई में फाड़ दिए गए. ऐसा नजारा क्रिकेट में शायद ही पहले कभी देखा गया हो.

Riley Meredith ripped a stump clean in half Vitality Blast: गेंदबाज का असली मकसद विकेट लेना होता है और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. मगर जब कोई गेंदबाज अपनी कला से बल्लेबाज को पूरी तरह चकमा देकर स्टंप उड़ा देता है, तो वही पल उसकी उसकी काबिलियत और सारी खूबी इसी में दिखेगी कि उसने किस खूबसूरती से बॉल पर हाथ फेरा और गेंद डंडा उड़ा दे. बोल्ड करना वो एक एहसास होता है, जिसमें गेंदबाज को वैसी संतुष्टि मिलती है, जो शायद बल्लेबाज को छक्का मारकर भी न मिले. लेकिन 8 जुलाई को क्रिकेट के मैदान पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जो यकीन से परे था. एक गेंदबाज ने ऐसी बाॉल डाली कि स्टंप्स के टुकड़े नहीं बल्कि ऐसा लगा कि उसे दो हिस्सों में लंबाई में फाड़ा गया हो.

8 जुलाई को इंग्लैंड में खेले गए Vitality Blast मुकाबले में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक तेज गेंदबाज ने स्टंप को सिर्फ तोड़ा नहीं, बल्कि उसे ऊपर से नीचे की ओर बीच से फाड़ दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि स्टंप चीरना कैसे मुमकिन है? दरअसल, आमतौर पर जब गेंद स्टंप्स से टकराती है तो वे गिरते हैं या टूटते हैं, लेकिन यहां स्टंप दो समांतर हिस्सों में विभाजित हो गया जैसे किसी ने आरी से काटा हो.यह अनोखी घटना समरसेट और एसेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में घटी, जहां समरसेट के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ ने यह करिश्मा कर दिखाया. 

उन्होंने एसेक्स के ओपनर माइकल पीपर को बोल्ड किया, लेकिन गेंद स्टंप से टकराते ही ऐसा प्रभाव पड़ा कि स्टंप बीच से लंबवत फट गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टंप के दो टुकड़े कैसे अलग हो गए. गेंदबाज द्वारा मैदान पर स्टंप का इस तरह चीरा जाना शायद पहली बार देखा गया. माइकल पीपर 13 रन बनाकर आउट हुए. विकेट लेने के बाद मेरेडिथ स्टंप के आधे हिस्से को ट्रॉफी की तरह लहराने लगे और उनके विकेट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचा समरसेट

राइली मेरेडिथ ने इस मैच में 2 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए, जिनमें माइकल पीपर और चार्ली एलींसन शामिल थे. मैच की बात करें तो समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 225 रन बनाए, जिसमें टॉम कोहलर ने केवल 39 गेंदों में 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जवाब में एसेक्स की टीम 130 रन पर सिमट गई और 95 रन से मुकाबला हार गई. समरसेट ने इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई. कमाल की गेंदबाजी कर रहे मेरेडिथ अब इस टूर्नामेंट में 24 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. नार्थैंप्टनशायर के गेंदबाज सैंडरसन भी इतने ही विकेट के साथ मेरेडिथ की बराबरी पर हैं. 

‘अभी दो दिन पहले दाढ़ी रंगी है’, रिटायरमेंट पर बोले विराट, टीम में शामिल हुए थे तब इन तीन लोगों ने किया था सपोर्ट

‘जब मैं अस्पताल में थी तब…’, आकश दीप की बहन ने बताई वो बात, जिस पर आंखें हों जाएंगी नम

Jasprit Bumrah vs Joe Root में किसका पलड़ा है भारी, लॉर्ड्स में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel