24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांचवें टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

Team India Updated Squad for IND vs ENG 5th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने 311 रन से पिछड़ने के बावजूद जुझारू बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला ड्रॉ कराया. भारत इस सीरीज में अब भी 1-2 से पीछे है. पांचवें टेस्ट से पहले चोट से जूझती टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक और बदलाव किया गया है. बीसीसीआई ने नए खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

Team India Updated Squad for IND vs ENG 5th Test: भारत ने मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ड्रॉ करवा लिया. पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने और खेल में लगभग 5 सेशन बाकी होने के बावजूद भारत ने गजब का जुझारुपन दिखाया. यहां तक कि 0 पर दो विकेट भी गिरे, बावजूद इसके भारत ने 4 विकेट ही खोए और स्कोर बोर्ड पर 425 रन दर्ज कर दिए. इसमें केएल राहुल के 90 रन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जमाया. हालांकि भारत ने पहली इनिंग में 358 रन बनाकर अच्छा ही खेल दिखाया था, लेकिन इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर टीम इंडिया ने शिकंजा कस दिया था. टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार गया, तो इसमें ऋषभ पंत का बड़ा योगदान रहा था. उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद मैदान पर कदम रखा और अपनी फिफ्टी पूरी की. उनके साहस की भरपूर सराहना की गई, हालांकि साहस और समझदारी में अंतर होता है, लिहाजा भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. 

बीसीसीआई ने रविवार को घोषणा की कि पंत अब द ओवल में खेले जाने वाले इस टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में नहीं खेलेंगे. पंत को मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के चोट लगने के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं की. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर झेलने वाले ऋषभ पंत पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.” टीम में पंत की जगह अब एन जगदीशन को शामिल किया गया है. 

27 वर्षीय पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया. हालांकि, उन्होंने शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद दोबारा बल्लेबाजी की और एक साहसिक अर्धशतक भी जड़ा. चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत अब इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. टूटा हुआ पैर लेकर बल्लेबाजी करना, इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. ऐसा बहुत कम खिलाड़ियों ने किया है. यही वजह है कि आने वाली पीढ़ियां भी इस पल को याद करेंगी. दुर्भाग्य है कि वह जिस फॉर्म में थे, उसमें चोटिल हो गए. उम्मीद है वह जल्दी ठीक होकर वापसी करेंगे, क्योंकि वह टेस्ट टीम के बेहद अहम सदस्य हैं.”

5वें टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन जगदीशन (विकेटकीपर) वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें:-

‘खेल जारी रहना चाहिये’, एशिया कप में IND vs PAK मैच पर गांगुली का समर्थन, सोशल मीडिया पर भारी बवाल

148 साल में हुआ पहली बार, टीम इंडिया ने रचा इतिहास, मैनचेस्टर में कर दी रिकॉर्ड्स की भरमार

जब ड्रॉ को बेताब था इंग्लैंड, तब जडेजा-स्टोक्स के बीच क्या बात हुई, स्टंप माइक से हुआ पूरा खुलासा, देखें

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel