27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohit Sharma: लाइव मैच में हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे रोहित शर्मा, जानिए क्यों?

Rohit Sharma: आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने लाइव मैच में किस खिलाड़ी से माफी मांगा और क्यों?

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान रोहित शर्मा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. उनके बल्ले से बड़े स्कोर निकलेंगे तो टीम इंडिया की खिताब जीतने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. हालांकि, सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि कप्तानी में भी रोहित को अपनी दक्षता साबित करनी होगी. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में ही उनकी फील्डिंग की एक बड़ी गलती चर्चा का विषय बन गई, जिसके कारण उन्हें मैदान पर ही हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी.

चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ. इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया. यह घटना बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में घटी, जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. अक्षर ने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था.

मगर जब वह हैट्रिक के करीब पहुंचे तो कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती ने इस मौके को गंवा दिया. हैट्रिक बॉल पर जाकिर अली ने एक आसान सा कैच खेला, जिसे रोहित शर्मा ने लपकने का प्रयास किया लेकिन वह कैच छोड़ बैठे. इस चूक की वजह से अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से चूक गए. जैसे ही रोहित को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने निराशा में अपना सिर पकड़ लिया और हाथ पटकते हुए खुद पर गुस्सा जाहिर किया.

अपनी गलती के कारण परेशान रोहित ने ओवर खत्म होते ही अक्षर पटेल के पास जाकर हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी. अक्षर ने भी अपने कप्तान की इस भावनात्मक प्रतिक्रिया को स्वीकार किया और खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आगे बढ़ गए.

रोहित शर्मा की इस गलती के अलावा भी भारतीय टीम ने कई मौके गंवाए. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी एक अहम कैच टपका दिया. उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर तौहीद हृदॉय का आसान सा कैच छोड़ दिया, जिससे बांग्लादेश को और रन बनाने का अवसर मिल गया.

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने तोड़ा महान सचिन का रिकॉर्ड, 11000 ODI रन बनाकर किया कमाल

इसके अलावा, विकेटकीपर केएल राहुल भी एक महत्वपूर्ण स्टंपिंग का मौका चूक गए. जब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए तो उनकी पहली ही गेंद पर जाकिर अली क्रीज से बाहर निकल चुके थे, लेकिन केएल राहुल समय पर गिल्लियां नहीं बिखेर सके. इस तरह भारतीय टीम ने अपने हाथों से कई आसान मौके गंवा दिए, जिसका प्रभाव मैच की गति पर पड़ा.

यह मैच भारतीय टीम के लिए एक सबक था कि बड़े टूर्नामेंट में केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है. ऐसे मौकों पर की गई गलतियां टीम की जीत-हार में अहम भूमिका निभा सकती हैं. कप्तान रोहित शर्मा की यह गलती भले ही चर्चा में रही हो, लेकिन आने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम को फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताब की प्रबल दावेदार बनी रहे.

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने तोड़ा बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel