Rohit Sharma Records: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के साथ रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने लगातार 12वीं बार टॉस गंवाया है. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ब्रायन लारा ने भी बतौर कप्तान लगातार 12 बार टॉस गंवाने का रिकॉर्ड बनाया था.
वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
12 रोहित शर्मा (नवंबर 2023 – मार्च 2025)*
12 ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 – मई 1999)
11 पीटर बोरेन (मार्च 2011 – अगस्त 2013)
9 – जोस बटलर (इंग्लैंड) जनवरी 2023 से सितंबर 2023 तक
9- मोनंक पटेल (यूएसए) मई 2022 से अगस्त 2022 तक
9 – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) जनवरी 2017 से मई 2017 तक
9 – नासिर हुसैन (इंग्लैंड) अक्टूबर 2000 से जनवरी 2002 तक
भारत ने लगातार 15 बार टॉस गंवाया
रोहित शर्मा के साथ-साथ भारत ने भी टॉस गंवाने का रिकॉर्ड बना लिया है. भारत इस मामले में टॉप पर पहुंच गया है. वनडे क्रिकेट में भारत के नाम लगातार 15 टॉस गंवाने का रिकॉर्ड बन गया है.
15 – भारत 19 नवंबर 2023 से 9 मार्च 2025 तक
11 – नीदरलैंड 18 मार्च 2011 से 27 अगस्त 2013 तक
9- इंग्लैंड 27 जनवरी 2023 से 13 सितंबर 2023 तक
9 – यूएसए 29 मई 2022 से 13 अगस्त 2022 तक
9 – इंग्लैंड 22 जनवरी 2017 से 29 मई 2017 तक
9 – वेस्टइंडीज 13 अक्टूबर 2011 से 16 मार्च 2012 तक
9 – ऑस्ट्रेलिया 6 नवंबर 1998 से 24 जनवरी 1999 तक.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर कप्तानी कर रहे हैं.
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) – विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.
भारत (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.