23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी भी खतरे में! बीसीसीआई बना रहा बड़ा प्लान

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट और टी20 कप्तान रोहित शर्मा अब केवल एक प्रारूप वनडे के कप्तान रह गए हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो रोहित की वनडे कप्तानी पर भी तलवार लटक रही है. ऐसा माना जा रहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित वनडे टीम के कप्तान नहीं रहेंगे, क्योंकि टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है.

Rohit Sharma Retirement: शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के रूप में अपना अध्याय लिखने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं आने वाले दिनों और महीनों में अन्य प्रारूपों में कप्तानी की दौड़ भी तेज हो सकती है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार, भारत के पास आधिकारिक तौर पर तीनों प्रारूपों के लिए तीन अलग-अलग कप्तान हैं. 37 वर्षीय रोहित शर्मा अब सिर्फ एक प्रारूप, वनडे क्रिकेट में कप्तान हैं. हालांकि, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने के बाद, शायद रोहित का किसी बड़े ICC टूर्नामेंट में भारत का नेतृत्व आखिरी बार हो सकता है. ऐसा लगता है कि बीसीसीआई और चयन समिति के भीतर वनडे कप्तानी के भविष्य को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति है. रिपोर्टों के अनुसार, बीसीसीआई को उम्मीद थी कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. Rohit Sharma ODI captaincy is also in danger

रोहित ने कहा था, वनडे से दूर नहीं जा रहा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘सच कहूं तो हममें से बहुतों ने सोचा था कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे प्रारूप से दूर जाना चाहते थे. रोहित और चयनकर्ताओं के बीच उनके वनडे भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.’ रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि वह 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने की योजना नहीं बना रहे हैं. रोहित ने कहा, ‘मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आगे कोई अफवाह न फैले. बहुत-बहुत धन्यवाद.’

अगरकर से लंबे समय तक नहीं हुई है रोहित की बात

हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, रोहित लंबे समय तक वनडे कप्तान नहीं बने रहेंगे, क्योंकि उनके और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के बीच अभी तक कोई संवाद नहीं हुआ है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आईपीएल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के दो सप्ताह बाद शुरू हुआ, जिसका अर्थ है कि रोहित और अगरकर को एकदिवसीय कप्तानी पर चर्चा करने का मौका नहीं मिला होगा, खासकर यह देखते हुए कि भारत के पास आगामी इंग्लैंड टेस्ट दौरे को देखते हुए अधिक जरूरी मामले हैं.

2023 वनडे विश्व कप में रोहित ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन

25 वर्षीय शुभमन गिल को नेतृत्व विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है तथा साथ ही अच्छी फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को भी कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में यदि रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाता है तो उनके उत्तराधिकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि 2027 विश्व कप में अभी दो साल से ज्यादा का समय है. जब तक यह बड़ा टूर्नामेंट आएगा, तब तक रोहित 40 साल के हो चुके होंगे. क्या उनके पास भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए फॉर्म और फिटनेस होगी, वह भी बिना कप्तानी के, यह एक बड़ा सवाल होगा. हालांकि, इस समय भारत की वनडे इलेवन में उनकी जगह को लेकर कोई बहस नहीं हो सकती. रोहित 2023 वनडे विश्व कप में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

ये भी पढ़ें…

क्या बिक जाएगी RCB, फ्रेंचाइजी के मालिक का बयान आया सामने

WTC Final: क्या ड्रग्स बैन पर रबाडा को स्लेज करेगी आस्ट्रेलियाई टीम, पैट कमिंस ने दिया जवाब

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel