Rohit Sharma Scolds Younger Brother: भारत के विश्वकप, चैंपियंस ट्रॉफी विजेता पूर्व टी20 और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में उनकी उपलब्धियों को सर्वोच्च सम्मान देते हुए ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया गया. इस मौके पर रोहित का पूरा परिवार मौजूद था. यह वही ग्राउंड है, जहां से रोहित ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाने की शुरुआत की थी. हालांकि इसी मौके पर एक मजेदार वाकया हुआ, जब रोहित ने अपने छोटे भाई को हल्की सी डांट पिलाई.
रोहित शर्मा के सम्मान में आयोजित इस समारोह में माता-पिता गुरुनाथ और पूर्णिमा शर्मा, उनकी पत्नी रितिका सजदेह और भाई विशाल भी स्टेडियम में इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. इसी दौरान यह भावुक समारोह जल्द ही एक हल्के-फुल्के पल में बदल गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. रोहित अपने छोटे भाई विशाल शर्मा को उनकी कार में आए डेंट के लिए टोकते नजर आए. अपने चिर-परिचित अंदाज में रोहित ने बिना कोई भाव बदले मज़ेदार ढंग से पूछा, “ये क्या है?” और कार में लगी डेंट (खरोंच) की ओर इशारा किया.
विशाल इस सवाल से थोड़ा घबरा नजर आए और झिझकते हुए बोले, “रिवर्स.” इस पर रोहित का फौरन जवाब आया, “किसका? तेरे से?” यह बातचीत लोगों को खूब पसंद आई और कई लोगों ने इसे बड़े भाई की मिसाल बताया.
Rohit to his brother Vishal🗣️- "yeh kya hai?” (rohit spots car damage)
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) May 16, 2025
Vishal 🗣️- “reverse mein”
Rohit🗣️- “kiska? tere se?”😅
The bond between Rohit Sharma and his brother.🫂😂 pic.twitter.com/j5mZhjua2Y
वानखेड़े स्टेडियम रोहित के दिल में खास जगह रखता है, यही वह जगह है जहां 2007 में उनकी क्रिकेट यात्रा ने उड़ान भरी थी. उद्घाटन समारोह में बोलते हुए अनुभवी बल्लेबाज़ ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का आभार जताया और स्टेडियम के उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में महत्व पर बात की. उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “जो आज हो रहा है, मैंने कभी इसका सपना नहीं देखा था. एक बच्चा जो मुंबई और भारत के लिए खेलने का सपना देखता है, वह इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचता. किसी भी खिलाड़ी की तरह मेरा भी एक ही लक्ष्य था, देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना. इस दौरान आप कई मील के पत्थर पार करते हैं, लेकिन ऐसा सम्मान मिलना वाकई खास है.”
रोहित ने भावुक होकर अपने परिवार के बलिदानों को याद किया, जो उनकी यात्रा में महत्वपूर्ण रहे हैं. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा मुंबई क्रिकेट की रीढ़ रहे हैं और उन्होंने भारत को दो ICC खिताब दिलाए, 2024 में T20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी. 2007 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले रोहित ने एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर जिया है. वह 2007 की T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे और उन्होंने भारत के लिए 159 T20I, 273 ODI और 67 टेस्ट खेले हैं. पिछले साल बारबाडोस में भारत की खिताबी जीत के बाद उन्होंने T20I से विदाई ली थी.
फिलहाल रोहित ने आईपीएल और भारत की वनडे टीम से संन्यास नहीं लिया है. उनकी टीम मुंबई इंडियंस का शानदार सफर आईपीएल 2025 में जारी है, जिसमें रोहित का बड़ा योगदान है. रोहित ने अब तक 10 मैचों में 293 रन बनाए हैं. वहीं एमआई 12 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे पायदान पर है. आईपीएल 2025 रीस्टार्ट होने के बाद एमआई का पहला मैच 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा.
कप्तान बने तो बुमराह को खो देंगे…, रवि शास्त्री की सलाह; इन दो खिलाड़ियों पर दांव लगाए BCCI
‘वह क्रीज पर रहता है, तो…’ कोहली के लिए RCB डायरेक्टर ने याद दिलाई 2018 इंग्लैंड सीरीज की बात
50वां टेस्ट खेलने के लिए तरसा, अब कप्तान बनकर की वापसी, वेस्टइंडीज ने इस ऑलराउंडर को दी कमान