27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्दिक पांड्या की बादशाहत पर खतरा, 7 पायदान की छलांग लगाकर नजदीक पहुंचा ये ऑलराउंडर

ICC T20I Rankings: आईसीसी ने ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी की है. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या लंबे समय से टिके हुए हैं. लेकिन अब उनकी कुर्सी पर खतरा दिख रहा है, रोस्टन चेज ने 7 अंकों की लंबी छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है.

ICC T20I Rankings: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेज (Roston Chase) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. चेज अब भारत के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के करीब पहुंच गए हैं, जो इस फॉर्मेट में नंबर एक ऑलराउंडर हैं. आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में चेज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. चेज ने 7 अंकों की लंबी छलाग लगाते हुए दूसरा स्थान कब्जा लिया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20I में 32 गेंदों पर 60 रन की पारी खेलने के बाद रोस्टन चेज 221 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या 252 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. नेपाल के दिपेन्द्र सिंह ऐरी 209 अंकों के साथ तीसरे, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 207 अंकों के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस 206 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. टॉप 10 ऑलराउंडर्स में भारत के अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं हैं, हालांकि 11वें स्थान पर अक्षर पटेल जरूर विद्यमान हैं.

टॉप 10 T20I ऑलराउंडर

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
1भारतहार्दिक पांड्या252
2वेस्टइंडीजरोस्टन चेज221
3नेपालदिपेन्द्र सिंह ऐरी209
4अफगानिस्तानमोहम्मद नबी207
5ऑस्ट्रेलियामार्कस स्टोइनिस206
6वेस्टइंडीजरोमारियो शेफर्ड200
7इंग्लैंडलियाम लिविंगस्टोन196
8श्रीलंकावानिंदु हसरंगा192
9ज़िम्बाब्वेसिकंदर रजा189
10नामीबियागेर्हार्ड इरास्मस164

क्रिकेटर जिसने ‘मौत के 15 साल बाद’ किया टेस्ट डेब्यू, भारत में मिला मौके से हुई वापसी, कहानी जानकर नहीं होगा यकीन

ICC मेंस बैटर्स रैंकिंग

टी20I गेंदबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 17 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बना ली है. अब वह भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं, दोनों के पास 653 रेटिंग अंक हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टी20I सीरीज जीत में मुस्तफिजुर ने औसतन 7 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं पहले स्थान पर अब भी न्यूजीलैंड के जैकब डफी अब भी विराजमान हैं. जैकब डफी 733 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. 

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद 710 अंकों के साथ दूसरे और भारत के वरुण चक्रवर्ती 706 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के अकील होसैन 694 अंकों के साथ चौथे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा 693 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को 679 अंक के साथ छठा स्थान मिला है, जबकि भारत के रवि बिश्नोई 674 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. इस रैंकिंग में भारत के दो स्पिनर टॉप-7 में शामिल हैं.

टॉप 10 T20I बल्लेबाज

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
1न्यूजीलैंडजैकब डफी733
2इंग्लैंडआदिल राशिद710
3भारतवरुण चक्रवर्ती706
4वेस्टइंडीजअकील होसिन694
5ऑस्ट्रेलियाएडम जाम्पा693
6श्रीलंकावानिंदु हसरंगा679
7भारतरवि बिश्नोई674
8अफगानिस्तानराशिद खान664
=9बांग्लादेशमुस्तफिजुर रहमान653
=9भारतअर्शदीप सिंह653

ICC मेंस बॉलर्स रैंकिंग

बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप नेअपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने 670 रेटिंग अंक के साथ चार स्थान ऊपर चढ़ते हुए 10वां स्थान पाया है. पहले टी20I में उन्होंने 39 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श भी तीन स्थान ऊपर चढ़कर 592 अंकों के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

मेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 847 अंकों के साथ अब भी पहले स्थान पर हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा भी इस सूची में साफ नजर आता है. भारत के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा 829 अंकों के साथ दूसरे और तिलक वर्मा 804 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 739 अंकों के साथ छठे और यशस्वी जायसवाल 673 अंकों के साथ नौवें स्थान पर बने हुए हैं. इस तरह टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (791) और जोस बटलर (772) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंका के पाथुम निसांका (736) और न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट (716) भी इस सूची में शामिल हैं. 

टॉप 10 T20I गेंदबाज

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
1ऑस्ट्रेलियाट्रैविस हेड847
2भारतअभिषेक शर्मा829
3भारततिलक वर्मा804
4इंग्लैंडफिल सॉल्ट791
5इंग्लैंडजोस बटलर772
6भारतसूर्यकुमार यादव739
7श्रीलंकापाथुम निसांका736
8न्यूजीलैंडटिम सीफर्ट716
9भारतयशस्वी जायसवाल673
10वेस्टइंडीजशाई होप670

इन्हें भी पढ़ें:-

वनडे सीरीज पर भी कब्जा, इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इन दो खिलाड़ियों ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ तहलका मचाने वाली कौन हैं क्रांति गौड़? जिन्हें हरमनप्रीत ने गिफ्ट कर दिया अपना POTM अवॉर्ड

Video: एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं! बाउंड्री से 1 इंच पहले फिसलते हुए पकड़ा स्पाइडरमैन कैच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel