23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अंपायरों को सजा मिलनी चाहिए’, पहले टेस्ट में हार के बाद भड़के वेस्टइंडीज के कप्तान, जानें क्या है वजह

WI vs AUS Roston Chase wants Harsh Punishment for Umpires: बारबाडोस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. ट्रेविस हेड, कैरी और वेबस्टर की पारियों के बाद हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मैच के बाद वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज ने अंपायरिंग को हार का बड़ा कारण बताया और गलत फैसलों पर सख्त सजा की मांग की.

WI vs AUS Roston Chase wants Harsh Punishment for Umpires: ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 159 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 310 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 301 रनों की जीत का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 141 रन पर समेट दिया. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 159 रन से मिली हार के बाद अंपायरिंग फैसलों पर जमकर भड़ास निकाली और विवादास्पद निर्णयों को हार का बड़ा कारण बताया. 

चेज के मुताबिक, मैच के दौरान कई संदिग्ध फैसले उनके पक्ष में नहीं गए, जिससे टीम को नुकसान हुआ और मुकाबले की दिशा ही बदल गई. दूसरे दिन के खेल के बाद वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने भी टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के फैसलों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. टीम की नाराजगी का मुख्य कारण चेज का एलबीडब्ल्यू आउट होना था, जिसमें अंदरूनी किनारा लगने की संभावना थी, और विकेटकीपर एलेक्स केरी द्वारा शाई होप का कैच, जिसे क्लीन कैच करार दिया गया था. इसके बाद मुकाबले का रुख पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया की ओर चला गया और उन्हें बड़ी जीत मिली. 

चेज ने मैच के बाद कहा, “ये मुकाबला हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा. हमने ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर आउट किया, जिससे हम खुश थे. लेकिन उसके बाद इतने सारे संदिग्ध फैसले हमारे खिलाफ गए. आप मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं, और फिर कुछ भी आपके पक्ष में नहीं होता. ये दिल तोड़ने वाला हो सकता है.” उन्होंने कहा, “शाई होप और मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन फिर कुछ विवादास्पद फैसले हमारे खिलाफ आ गए, जिससे हमारी बड़ी बढ़त बनाने की उम्मीद पर पानी फिर गया.”

इंग्लैंड से ही हमारे साथ…, थर्ड अंपायर के विवादित फैसलों से वेस्टइंडीज को झटका, भड़के कोच सैमी ने रेफरी…

अंपायरों को भी सजा मिलनी चाहिए- चेज

वेस्टइंडीज कप्तान ने गलत अंपायरिंग फैसलों के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की और कहा कि ‘स्पष्ट गलतियों’ पर अंपायरों को भी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों को जब कोई गलती होती है तो सख्त सजा मिलती है, लेकिन अंपायरों के खिलाफ कुछ नहीं होता. एक गलत फैसला किसी खिलाड़ी के करियर को बना या बिगाड़ सकता है. इसलिए अंपायरों के लिए भी सजा का प्रावधान होना चाहिए.” चेज ने जोड़ा, “पहली पारी में जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तब भी एक कैच हमारे खिलाफ गया था. आप नहीं जानते कि वो स्कोर कितना बड़ा हो सकता था. हालांकि मैं अब इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता.”

कमिंस ने कहा उनकी टीम शिकायत नहीं करेगी

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम अंपायरिंग को लेकर कोई शिकायत नहीं करेगी. उन्होंने कहा, “हम अपील करते हैं, अगर लगता है कि फैसला नजदीकी है तो डीआरएस लेते हैं, बाकी अंपायरों पर छोड़ देते हैं. क्रिकेट में कई बार 50-50 कॉल होते हैं और कभी-कभी फैसले हमारे खिलाफ भी जाते हैं, लेकिन अंत में सब संतुलित हो जाता है.” आपको बता दें कि इस मैच में पांच विवादित फैसले आए. जो अधिकतम समय टीवी अंपायर की ओर से दिए गए. इसे लेकर इयान बिशप ने भी नाराजगी जताई थी. वहीं वेस्टइंडीज के कोच डेरेन सैमी ने कहा था कि हमें इंग्लैंड सीरीज से ही यह झेलना पड़ रहा है.

ट्रेविस हेड ने मचाया तहलका, WTC में ऐसी उपलब्धि वाले बने पहले क्रिकेटर, दूसरे नंबर वाले आधे पर

‘पिछले कुछ महीनों में…’, इस बात पर गुस्सा हो गए सुनील गावस्कर, सबसे कर डाली ये खुली अपील

टूट जाएगा गावस्कर और द्रविड़ का  रिकॉर्ड, एजबेस्टन टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के पास ये इतिहास रचने का मौका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel