24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WI vs AUS: खतरे में क्रिस गेल का रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही रोवमैन पॉवेल रच देंगे इतिहास

WI vs AUS 1st T20I: टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल का दबदबा लंबे समय तक कायम रहा और उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 में रोवमैन पॉवेल उनके एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. (Rovman Powell eyes on Chris Gayle Record)

WI vs AUS 1st T20I: टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम का डंका बजता रहा है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से छक्के मारने और धुआंधार रन बटोरने के साथ ही कितने ही गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ी है. उनके नाम पर ढेरों रिकॉर्ड हैं. अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं. फिलहाल वे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शिरकत कर रहे हैं. लेकिन क्रिकेट के रिकॉर्ड कभी न कभी तो टूटते ही हैं. अब गेल का भी एक रिकॉर्ड खतरे में है. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टी20 मुकाबला पूर्व कप्तान रोवमैन पॉवेल के लिए यादगार बन सकता है, जहां वे गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.  

पॉवेल टी20 इंटरनेशनल में अपनी टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से महज 25 रन दूर हैं (Rovman Powell eyes on Chris Gayle Record). रोवमैन पॉवेल ने अब तक 95 मैचों की 83 पारियों में 1,875 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.40 और स्ट्राइक रेट 142 से ऊपर है. वह एक शतक और नौ अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 है. दूसरी ओर क्रिस गेल ने 79 टी20 मैचों की 75 पारियों में 1,899 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 27.92 और स्ट्राइक रेट 137.50 रहा है. वह दो टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम के अहम सदस्य रहे.

Cricket 2025 07 20T131355.564
Chris gayle and rovman powell.

वहीं वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में निकोलस पूरन इस सूची में टॉप पर हैं. हाल ही में 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूरन ने 106 मैचों की 97 पारियों में 2,275 रन बनाए. उनका औसत 26.14, स्ट्राइक रेट 136.39 और बेस्ट स्कोर 98 रन है. उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि टॉप 7 बल्लेबाजों में पॉवेल के अलावा एविन लुईस, मार्लन सैमुअल्स, कीरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस शामिल हैं. 

वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

निकोलस पूरन: 106 मैच, 97 पारियां, 2275 रन

क्रिस गेल: 79 मैच, 75 पारियां, 1899 रन

रोवमैन पॉवेल: 95 मैच, 83 पारियां, 1875 रन

एविन लुईस: 65 मैच, 64 पारियां, 1782 रन

मार्लन सैमुअल्स: 67 मैच, 65 पारियां, 1611 रन

कीरोन पोलार्ड: 101 मैच, 83 पारियां, 1569 रन

लेंडल सिमंस: 68 मैच, 67 पारियां, 1527 रन

टेस्ट सीरीज में हार का बदला लेगा वेस्टइंडीज?

हाल ही में वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा, जहां उनकी बल्लेबाजी काफी कमजोर रही, हालांकि गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. अब टीम इस हार को भुलाकर पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, जो सोमवार, 21 जुलाई को खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने 11-11 मुकाबले जीते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज को पिछले छह मैचों में सिर्फ एक जीत ही मिली है. टीम अब अपने हालिया रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी, खासकर क्योंकि भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यह एक अहम सीरीज मानी जा रही है.

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल ओवेन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़ैम्पा, कूपर कॉनॉली, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, मैथ्यू कुहनेमैन, बेन ड्वारशुइस

वेस्टइंडीज की टीम: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, जेडियाह ब्लेड्स, जूल एंड्रयू, रोस्टन चेज़, गुडकैश मोटी

ICC का बड़ा फैसला, 2028 T20 वर्ल्ड कप 20 नहीं 32 टीमें लेंगी हिस्सा! AGM में 12 टीमों को जोड़ने पर चर्चा

2028 ओलंपिक में नहीं होगा IND vs PAK! केवल 6 टीमों के चयन का ऐसा होगा तरीका

इंग्लैंड की खिलाड़ी ने रोकी बॉल; इंडिया की अपील नामंजूर, लॉर्ड्स में मचा बवाल, क्या कहता है ICC का नियम?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel