24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ruturaj Gaikwad Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं ऋतुराज गायकवाड़, कमाई जान रह जाएंगे हैरान

Ruturaj Gaikwad Net Worth: ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. मौजूदा आईपीएल उनके लिए अबतक कोई खास नहीं रहा है. न तो कप्तानी में कुछ असर छोड़ पाए हैं और न हीं एक खिलाड़ी के रूप में उनका जलवा दिखाई पड़ है. ऋतुराज क्रिकेट के मैदान में अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर अपनी कमाई से भी वो तहलका मचा रहे हैं. उनकी सलाना कमाई करोड़ों रुपये की है. तो आइये जानते हैं उनकी कुल संपत्ति और कमाई.

Ruturaj Gaikwad Net Worth: महाराष्ट्र के पुणे में 31 जनवरी 1997 को जन्मे युवा क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहद कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनका जलवा न केवल क्रिकेट के मैदान पर जारी है, बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत हो गए हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ 36 से 40 करोड़ रुपये के बीच है. आइए, उनकी कमाई के स्रोतों और नेटवर्थ के बारे में जानें.

आईपीएल से कमाई : ऋतुराज गायकवाड़ को मुख्य रूप से आईपीएल से कमाई होती है. उन्होंने अपना क्रिकेट करियर 2016 में शुरू किया था. जब उन्होंने महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. लेकिन उनकी असली पहचान बनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हुई. 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें मात्र 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से ऐसी तूफान लाई कि 2021 में उन्हें ऑरेंज कैप से सम्मानित किया गया. चेन्नई ने उसके बाद उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया. 2025 के IPL मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. साल दर साल आईपीएल में ऋतुराज का जलवा बढ़ता ही जा रही है. अब तक IPL से उनकी कुल कमाई करीब 13-15 करोड़ रुपये है. हर सीजन में वह 6 से 18 करोड़ रुपये तक कमा रहे हैं.

बीसीसीआई अनुबंध: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋतुराज गायकवाड़ को ग्रेड C अनुबंध में शामिल किया है. जिससे उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. हर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए उन्हें 3 लाख रुपये और वनडे के लिए 6 लाख रुपये की फीस मिलती है.

ब्रांड एंडोर्समेंट: ऋतुराज की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. वह फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म My11Circle के ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके अलावा, गोक्रेटोस, माउंट रोड सोशल, एसएस क्रिकेट किट्स और सोशल ऑफलाइन जैसे ब्रांड्स के साथ उनकी डील्स हैं. विज्ञापनों से ऋतुराज को करोड़ों रुपये की कमाई होती है.

घरेलू क्रिकेट से आय : ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. प्रति फर्स्ट-क्लास मैच के लिए उन्हें प्रति मैच 40,000 रुपये और लिस्ट A या टी20 मैच के लिए 20,000 रुपये मिलते हैं.

लग्जरी अपार्टमेंट: ऋतुराज गायकवाड़ लग्जरी लाइफ जीते हैं. पुणे में उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है.

ऋतुराज का कार कलेक्शन : ऋतुराज के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. जिसमें ऑडी और BMW जैसी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 2-3 करोड़ रुपये के आस-पास है.

ऋतुराज का क्रिकेट करियर

ऋतुराज गायकवाड़ जुलाई 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 28 जुलाई को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 06 अक्टूबर 2022 को उन्होंने वनडे में डेब्यू किया था. ऋतुराज ने अबतक 6 वनडे मैच में एक अर्धशतक की मदद से कुल 115 रन बनाए हैं. जबकि 23 टी20 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 633 रन बनाए हैं. आईपीएल में ऋतुराज ने 70 मैच खेलकर 2 शतक और 20 अर्धशतकों की मदद से 2501 रन बना लिए हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel