SA vs ZIM: जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदई मातिगिमु पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ‘अनुचित और खतरनाक’ तरीके से गेंद फेंकने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया. यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 72वें ओवर के दौरान हुई जब मातिगिमु ने गेंदबाजी करने के बाद वापसी आई गेंद को रोका और बल्लेबाज लुआन डि प्रीटोरियस की ओर फेंका जो उनकी कलाई पर लगी. मातिगिमु ने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.9 का उल्लंघन किया. intent on breaking the batter hand ICC punished zimbabwe fast bowler
गेंदबाज का था यह पहला अपराध
आईसीसी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि यह ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने’ से संबंधित है. इस तेज गेंदबाज ने अपराध और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई नहीं हुई. यह 24 महीने की अवधि में जिंबाब्वे के इस तेज गेंदबाज का पहला अपराध था.
वियान मुल्डर तोड़ सकते थे लारा का रिकॉर्ड
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान वियान मुल्डर के नाबाद 367 रन की बदौलत पहली पारी पांच विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित की. मुल्डर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड से केवल 33 रन पीछे रह गए. इस मुकाबले में मुल्डर खुद कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने पारी घोषित की तो सभी हैरान रह गए. उनके पास लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने लारा के सम्मान में ऐसा नहीं किया. सोशल मीडिया पर मुल्डर के इस फैसले की काफी सराहना हो रही है.
जिम्बाब्वे पर मंडरा रहा पारी से हार का खतरा
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच के दूसरे दिन 626 रनों का पहाड़ खड़ा किया. दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पारी घोषित की और उसी दिन जिम्बाब्वे को 170 के स्कोर पर ढेर कर दिया. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज केवल 43 ओवर की टिक पाए. फॉलोऑन के बाद जिम्बाब्वे की दूसरी पारी शुरू हुई और तीसरे दिन लंच तक टीम ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. दक्षिण अफ्रीका को अब इस मुकाबले को जीतने के लिए सात विकेट चटकाने हैं. जिम्बाब्वे पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें…
लगातार तीन मैचों में सेंचुरी, 350 रन और 10 विकेट से मची खलबली, इंग्लैंड में गजब चमक रहे मुशीर खान
युवराज से लेकर धोनी तक, सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले 15 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
‘यह एक ब्लॉकबस्टर होगा’, ब्रेंडन मैकुलम ने रखी डिमांड, तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच चाहता है इंग्लैंड