27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्षिण अफ्रीका ने 20 साल बाद दर्ज की इतनी बड़ी जीत, तीसरे ही दिन जिम्बाब्वे को रौंद डाला

SA vs ZIM: स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर की 367 रनों की पारी ने जिम्बाब्वे को विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे टेस्ट में पारी और 236 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. मंगलवार को बुलावायो के क्वींस क्लब में जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में 220 रन बनाए और दोनों पारियों में कुल 390 रन बनाए, जो मुल्डर के 367 रन से केवल 23 रन अधिक था.

SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को जिम्बाब्वे की दूसरी पारी को 220 रन पर समेट कर उसे पिछले 20 साल में पारी से सबसे बड़ी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका ने महज तीन दिन के अंदर पारी और 236 रन की शानदार जीत दर्ज की. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इसके साथ ही श्रृंखला में 2-0 से सूपड़ा साफ किया. दक्षिण अफ्रीका ने कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर के नाबाद 367 रन के दम पर पांच विकेट पर 626 रन बनाकर पारी घोषित की थी. South Africa registered such a big win after 20 years crushed Zimbabwe

मुल्डर के स्कोर से 23 रन ही ज्यादा बना पाया जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम सोमवार को अपनी पहली पारी में 43 ओवर में 170 रन पर आउट हो गयी थी जिसके बाद उसे फॉलोऑन दिया गया. टीम मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में 220 रन पर आउट हो गयी. जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में कुल 390 रन बनाये जो मुल्डर के स्कोर से सिर्फ 23 रन अधिक था. मुल्डर का चोटिल टेम्बा बावुमा और केशव महाराज की अनुपस्थिति में कप्तान के तौर पर यह पहला टेस्ट मैच था. उन्होंने बल्ले से योगदान देने के साथ तीन विकेट भी चटकाए और तीन कैच लपके. वह मैच और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये.

फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में 220 पर सिमटी जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में एक विकेट पर 51 रन से की थी और सुबह के सत्र में टीम ने दो विकेट गंवाए, जिसमें अनुभवी सीन विलियम्स भी शामिल थे. विलियम्स ने मुल्डर की गेंद को रोकने की कोशिश की और 11 रन पर अपना ऑफ स्टंप गंवा बैठे. लंच से पहले निक वेल्च (55) ने अपने पांचवें टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद सेनुराम मुथुसामी की गेंद पर मुल्डर के हाथों कैच आउट हो गये. वेल्च का विकेट गिरने के बाद टीम ने 28 ओवरों में 67 रन पर बाकी के सात विकेट गंवा दिये. कप्तान क्रेग एर्विन ने एक छोर से संभल कर खेलते हुए 95 गेंदों में 49 रन की जुझारू पारी खेली.

2001 के बाद कभी नहीं जीता जिम्बाब्वे

दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने चार जबकि मुथुसामी ने तीन और कोडी यूसुफ दो विकेट लिये. जिम्बाब्वे ने बुलावायो में अपना पिछला मैच 2001 में जीता था. उसने इस दौरान 22 टेस्ट खेले और इनमें से 17 में हार का सामना करना पड़ा. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा नहीं था. इस वजह से इस बड़ी जीत के बाद भी डब्ल्यूटीसी के अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत अपनी पहली सीरीज खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

शुभमन गिल के ‘फेवरेट पत्रकार’ की आई टिप्पणी, कप्तान ने एजबेस्टन जीत के बाद किया था ट्रोल

सामने आई लॉर्ड्स की पिच की पहली झलक, इस वजह से डरावनी हैं अंदर की तस्वीरें

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel