23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की बल्लेबाजी में क्या खास था? सचिन तेंदुलकर ने बताई ये बारीक बात

Sachin Tendulkar reaction Shubman Gill on IND vs ENG Test Series : भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 754 रन बनाते हुए सोच में निरंतरता दिखाई और अच्छी गेंदों का सम्मान किया. केवल 25 साल के शुभमन को इसी दौरे पर पहली बार टीम की कमान सौंपी गई थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में भी उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उनके परफॉर्मेंस पर सचिन तेंदुलकर ने तारीफ की.

Sachin Tendulkar reaction Shubman Gill on IND vs ENG Test Series : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को समाप्त हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज में कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 754 रन बनाते हुए सोच में निरंतरता दिखाई और अच्छी गेंदों का सम्मान किया. केवल 25 साल के शुभमन को इसी दौरे पर पहली बार टीम की कमान सौंपी गई थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में भी उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया, बिना दबाव में आए, समय की जरूरत के हिसाब से उन्होंने आक्रामकता भी दिखाई और टीम भावना को भी आगे रखा. पांच मैचों की सीरीज को अंततः उन्होंने 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. 

शुभमन गिल की बल्लेबाजी इस सीरीज की सबसे बड़ी हाईलाइट्स में से एक रही. वे किसी द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में भारत की ओर सर्वाधिक रन का सुनील गावस्कर (774) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, लेकिन बतौर कप्तान उनका 732 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. अब किसी द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में वह सर डॉन ब्रैडमेन (810) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. तेंदुलकर ने रेडिट पर सिलसिलेवार वीडियो में कहा, ‘‘शुभमन ने पूरी श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी की. वह ठहरा हुआ, व्यवस्थित और शांतचित्त दिखा.’’ 

Image 85
Shubman gill.

गिल ने इस सीरीज में 4 शतकों सहित पांच मैच की 10 पारियों में 754 रन बनाए. उनके इस बल्लेबाजी परफॉर्मेंस पर तेंदुलकर लिखा, ‘‘अच्छी बल्लेबाजी के लिये सोच में स्पष्टता और रणनीति होना जरूरी है. उसकी सोच में निरंतरता थी जो उसके फुटवर्क में नजर आई. वह काफी नियंत्रण में बल्लेबाजी कर रहा था. सबसे अहम बात यह थी कि उसने अच्छी गेंदों का सम्मान किया.’’

तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘अविश्वसनीय. शानदार. मुझे उसका रवैया पसंद आया. वह पांच विकेट ले या एक भी नहीं, उसकी भाव भंगिमा समान रहती है.’’ सिरीज ने इस सीरीज में कमाल कर दिया. न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि आक्रामकता से भी उन्होंने इंग्लैंड को दबाव में रखा. सिराज ने इस सीरीज में 185.3 ओवर गेंदबाजी की. यानी उन्होंने 1113 गेंदें डाली और शायद ही कभी उनके चेहरे पर कोई शिकन दिखी. सिराज इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने पांच मैचों में 23 विकेट झटके. सिराज और गिल के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत ही भारत सीरीज में अपनी छाप छोड़ सका और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को बराबरी पर समाप्त करके लौटा. 

ये भी पढ़ें:-

कोहली और रोहित की हो सकती है वनडे से भी छुट्टी, युवा ब्रिगेड के धमाल के बाद उठे सवाल

बुमराह के साथ या उसके बिना…, सिराज के लिए ग्रेग चैपल ने कह दी बड़ी बात

गिल को नहीं, इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज देना चाहते थे ब्रेंडन मैकुलम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel