Sachin Tendulkar Prediction for winner of IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार, 20 जून से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 20 से 24 जून के बीच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा, जबकि बाकी चार मुकाबले क्रमशः बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल में होंगे. इस सीरीज का नाम अब आधिकारिक रूप से दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले लीजेंड जेम्स एंडरसन के नाम पर किया गया है. ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर दोनों खिलाड़ी उपस्थित रहे. सीरीज से पहले दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी पर चर्चाएं हुई हैं. अब सचिन तेंदुलकर ने सीरीज के लिए अपनी भविष्यवाणी की है.
तेंदुलकर ने शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया का समर्थन करते हुए कहा है कि आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत इंग्लैंड को 3-1 से हराएगा. शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं. उन्हें इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा के संन्यास के बाद 24 मई को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. वे इस सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे. तेंदुलकर के मुताबिक, गिल इस दौरे पर “कुछ खास” करेंगे.
मैंने 3-1 भारत के पक्ष में भविष्यवाणी की है- सचिन
भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी. टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तेंदुलकर भी इस सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. जब गुरुवार (19 जून) को सीरीज के नतीजे को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैंने 3-1 भारत के पक्ष में भविष्यवाणी की है.”

उन्हें परवाह नहीं करनी चाहिए, लोग बाहर क्या कह रहे हैं- सचिन
सचिन ने कहा, “मेरी उसे (गिल) यही सलाह है कि वह इस बात की परवाह न करे कि बाहर कौन क्या कह रहा है, चाहे वह कहे कि शुभमन आक्रामक नहीं है, या रक्षात्मक है, या कि वह सक्रिय कप्तान नहीं है. ये सब केवल बाहरी राय हैं. उसे सोचना चाहिए कि ड्रेसिंग रूम में जो रणनीति बनी थी, क्या वे उसी के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं? क्या फैसले टीम के हित में लिए जा रहे हैं? बस उसे इसी पर ध्यान देना चाहिए, न कि बाहर की बातों पर.”
गिल को खुद पर भरोसा रखना होगा
इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे. तेंदुलकर के अनुसार, उन्हें बस खुद पर विश्वास रखना चाहिए और वही खेल खेलना चाहिए जो वह खेलते आए हैं. सचिन ने कहा, “भारत के लिए खेलना अपने आप में एक जिम्मेदारी है, फिर चाहे आप किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करें. भले ही आप 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करें, वहां के रन भी अमूल्य होते हैं. नंबर 11 भी अपनी भूमिका निभा रहा होता है. यह अच्छी बात है कि लोग मानते हैं कि वह (गिल) इस नंबर 4 की जिम्मेदारी निभा सकते हैं.
सचिन ने कहा कि लोगों की उम्मीदें होना एक सकारात्मक संकेत है, क्योंकि इसका मतलब है कि उन्हें (गिल पर) भरोसा है. उन्हें बस मैदान में उतरकर अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान देना है, दृढ़ निश्चय के साथ खेलना है और पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह कुछ खास करेंगे.

युवा पर जोश से भरी हुई टीम इंडिया
विराट और रोहित के संन्यास के बाद इस दौरे पर भारतीय टीम बिल्कुल युवा नजर आ रही है. 19 सदस्यीय टीम इंडिया में ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत के पास एकमात्र अनुभवी तेज गेंदबाजी आक्रमण है. हालांकि रवींद्र जडेजा भी टीम इंडिया की राह आसान जरूर करेंगे. इनके साथ भारतीय टीम में करुण नायर और केएल राहुल का मिश्रण भी मौजूद रहेगा. जबकि यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन जैसे इनफॉर्म बल्लेबाज भी अपना जलवा दिखाएंगे. पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह 3.30 बजे शुरू होगा. टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और ऑनलाइन प्रसारण जियोहॉटस्टार पर इसको देखा जा सकता है.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेटल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स.
ये IPL ट्रॉफी से भी बड़ी उपलब्धि, शुभमन गिल ने बताया; इंग्लैंड में टूर्नामेंट जीतना क्यों है अहम