24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL के 13 मैच में 600+ रन, इनाम में टीम इंडिया का टिकट, साई सुदर्शन का पूरा हुआ सपना

Sai Sudarshan Indian Test Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बेहतरीन फॉर्म चल रहे गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया है. सुदर्शन इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ होंगे. सुदर्शन ने मिले इस मौके को अविश्वनीय बताया. उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है कहानी में और कुछ जोड़ना बाकी है.

Sai Sudarshan Indian Test Team: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने शनिवार को इस मौके को ‘अविश्वसनीय’ करार देते हुए कहा कि यह तो महज शुरुआत है और उनकी ‘कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी’ है. सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट, मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन और उनकी तकनीक निपुणता के आधार पर भारतीय टीम में जगह दी गई. उनकी तकनीकी समझ इंग्लैंड में मददगार साबित हो सकती है. सुदर्शन वही खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने 13 मैचों में अब तक 53.17 की औसत और 155.99 की स्ट्राइक रेट से 638 रन बनाए हैं. 600 runs in 13 IPL matches Team India ticket as prize Sai Sudarshan dream comes true

सुदर्शन ने अपने माता-पिता को दिया धन्यवाद

टीम में चयन की खबर मिलने पर सुदर्शन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के लिए देश के लिए खेलना ही बहुत बड़े सम्मान की बात है. यह बहुत शानदार, विशेष और अविश्वसनीय अहसास है. कोई भी खिलाड़ी जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है जो उसका अंतिम लक्ष्य होता है.’ सुदर्शन ने इस मुकाम तक पहुंचने में अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के योगदान को याद करते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज खुश होंगे. मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ ‘फेसटाइम’ पर बात की. मैं इसके लिए बहुत खुश हूं. कुछ पारिवारिक मित्रों और करीबी दोस्तों से भी बात की, वे बहुत खुश थे और मैं उनके चेहरों पर यह देख सकता था.’

ये तो महज शुरुआत है : साई सुदर्शन

उन्होंने कहा, ‘यह तो महज शुरुआत है. मुझे लगता है कि कहानी में और भी बहुत कुछ जोड़ना बाकी है.’ तमिलनाडु के बाएं हाथ का यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस में अपने कप्तान शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाने से भी काफी खुश है जिनके साथ उन्होंने कुछ आयु वर्ग का क्रिकेट खेला है. उन्होंने कहा, ‘मैं गिल के साथ क्रिकेट में आगे बढ़ने के दिनों का हिस्सा रहा हूं. मैंने पिछले चार वर्षों में उन्हें खेलते देखा है. इतना प्रतिभाशाली बल्लेबाज, इतना कुशल बल्लेबाज, कोई भी देख सकता है.’

सुदर्शन ने नये टेस्ट कप्तान गिल की जमकर की तारीफ

सुदर्शन ने गुजरात की टीम में अपने सलामी जोड़ीदार के बारे में कहा, ‘वह निश्चित रूप से देश को गौरवान्वित करेगा और देश के लिए महान चीजें करेगा. मैं खुश हूं कि अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला उनकी अगुआई में खेलूंगा.’ सुदर्शन इस समय मौजूदा आईपीएल में 638 रन के साथ सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं और वह गिल से दो रन आगे हैं. दोनों की सलामी जोड़ी आईपीएल के इस सीजन में धूम मचा रही है. गुजरात इस समय अंक तालिका में टॉप पर है.

ये भी पढ़ें…

8 साल बाद करुण नायर की किस्मत ने ली करवट, BCCI ने फिर से दिया मौका

तो इस वजह से सरफराज हुए बाहर, अगरकर ने बताया क्यों करुण नायर पर है ज्यादा भरोसा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel