23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बारिश भी नहीं रोक पाई साई सुदर्शन को, शैडो बैटिंग करते हुए भांज रहे बल्ला

Sai Sudharshan Practicing in Rain at Manchester: टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और मैनचेस्टर टेस्ट एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिहाज से अहम है. चोटों के कारण गेंदबाजी में कई विकल्प बाहर हैं, जिससे संतुलन बिगड़ा है. ऐसे में साई सुदर्शन की प्लेइंग इलेवन में वापसी संभव है, जो बारिश में भी प्रैक्टिस करते नजर आए.

Sai Sudharshan Practicing in Rain at Manchester: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड से 1-2 से पीछे है. मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में भारत के लिए  एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी दांव पर है। भारतीय टीम के लिए यह मैच कई समस्याएं भी लेकर आया है. चोट के कारण भारत की गेंदबाजी लाइन अप पर दबाव बढ़ गया है. आकाश दीप और अर्शदीप इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनके साथ नितीश रेड्डी जैसा ऑलराउंडर भी टीम में नहीं होगा. ऐसे में टीम इंडिया में साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है और ऐसा लगता मैनचेस्टर टेस्ट में यह खब्बू बल्लेबाज बेताबी से अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. 

आकाश दीप और नितीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के कारण भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 पर बी. साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है. साई सुदर्शन को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में तेज बारिश के बीच भी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। वे बारिश में ही बिना बल्ले के प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. मैदान के चारों ओर वे बल्ले को घुमाते हुए प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सुदर्शन के इस प्रयास को फैंस ने काफी सराहा. एक यूजर ने कहा कि यह लड़का अपनी गलतियों से सीखने के लिए उत्सुक है, बहुत बढ़िया विचार. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि इस लड़के को खेल के प्रति अपने समर्पण और प्रेम के लिए एक मौका मिलना चाहिए। सुदर्शन को इस सीरीज में पहले मैच में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 30 रन बनाए. हालांकि इसके बाद वे दोनों मैचों में खेलने का मौका नहीं पा सके.  

भारत जब इस अहम मुकाबले के लिए मैनचेस्टर में उतरेगा, तो सबकी नजरें कप्तान शुभमन गिल और उनके भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होंगी। बुमराह की तीखी, छोटी लेकिन असरदार स्पेल्स से खेल पलटने की क्षमता इस टेस्ट में निर्णायक साबित हो सकती है। जबकि आकशदीप और अर्शदीप के अनुपस्थिति में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा या अनकैप्ड सनसनी अंशुल काम्बोज को मौका मिल सकता है। अंशुल ने पिछली रणजी सीजन में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। मौसम और पिच की परिस्थितियां सीम-बॉलिंग के अनुकूल दिख रही हैं. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव निश्चित तौर पर होगा. 

इन्हें भी पढ़ें:-

‘मैं साइन नहीं कर रहा’, ICC के इस नियम पर भड़के बेन स्टोक्स, उठाए सवाल और कर डाली बदलाव की मांग 

रवि शास्त्री ने चुने इंडियन क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर, दिग्गजों की लिस्ट में इसको बताया नंबर वन

Video: एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं! बाउंड्री से 1 इंच पहले फिसलते हुए पकड़ा स्पाइडरमैन कैच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel