27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजीव गोएनका ने जिस 21 करोड़ी खिलाड़ी को नहीं बनाया कैप्टन, उसी ने 2025 में मुंबई इंडियंस को बनाया चैंपियन

Nicholas Pooran's MINY won MLC 2025: आईपीएल 2025 में एलएसजी ने 27 करोड़ के हीरे यानी ऋषभ पंत को कप्तानी दी. जबकि पूरन ने आईपीएल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया लेकिन नेतृत्व का मौका उन्हें नहीं मिला. अब पूरन ने एमएलसी 2025 में कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क को चैंपियन बना दिया है।

Nicholas Pooran’s MINY won MLC 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सबसे बड़ा दांव खेला था. ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर उन्हें कप्तान बनाया. लेकिन पंत न तो ढंग से बल्लेबाजी कर सके और न ही टीम का नेतृत्व. हालांकि अंतिम मैच में शतक लगाकर एलएसजी के मालिक संजीव गोएनका का दिल जरूर हल्का कर दिया. एलएसजी ने स्ट्रेटजी के तहत 21 करोड़ में रिटेन हुए निकोलस पूरन को उपकप्तान बनाया. उन्होंने यहां पर अपने बल्ले से जरूर शानदार खेल दिखाया, लेकिन टीम को तो पंत ही लीड कर रहे थे. हालांकि अब पूरन ने टीम को लीड करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी है. 

निकोलस पूरन ने मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क को मेजर लीग क्रिकेट 2025 का चैंपियन बना दिया. अपनी कप्तानी में पूरन ने MI न्यूयॉर्क को वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई. वॉशिंगटन के खिलाफ खेले गए फाइनल में पूरन की टीम ने 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और दूसरी बार MLC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए MINY की शुरुआत जबरदस्त रही. क्विंटन डिकॉक (77 रन) और मोनांक पटेल (28 रन) ने 72 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया. हालांकि मिडिल ऑर्डर में विकेट गिरते रहे, लेकिन कप्तान पूरन ने 21 रन की अहम पारी खेली और टीम को 180 रनों तक पहुंचाया. 

वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. हालांकि रचिन रविंद्र (70 रन) ने जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन 16वें ओवर में उनके आउट होते ही वाशिंगटन की उम्मीदें भी टूट गईं. आखिरी ओवर में वॉशिंगटन को 12 रन चाहिए थे, लेकिन रुषिक उगरकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए और जीत MINY की झोली में डाल दी.

पूरन को इसी सीजन कीरोन पोलार्ड के स्थान पर कप्तान बनाया गया था. उन्होंने अपने सेलेक्शन को सही साबित करते हुए MI न्यूयॉर्क को दोबारा चैंपियन बनाया. निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा, “ये हमारी छठी आखिरी ओवर में जीत है और इस पर हमें गर्व है. MI और जीत यह रिश्ता शानदार है. हम ऊंचे मानक तय करते हैं और इसीलिए ये दुनिया की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है.”

एमआई ने साल का तीसरा और कुल 13वां खिताब जीता

मुंबई इंडियंस ने टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा एक बार फिर साबित करते हुए MLC 2025 जीतकर कुल 13वां टी20 खिताब हासिल किया. इस साल फ्रेंचाइजी ने SA20, WPL और अब MLC तीन बड़ी ट्रॉफियां अपने नाम की हैं. 2011 में चैंपियंस लीग टी20 से शुरू हुआ यह सफर अब तक 5 आईपीएल, 2 CLT20, 2 WPL और 2 MLC टाइटल तक पहुंच चुका है. दुनिया की कोई अन्य टीम अब तक टी20 में दोहरे अंकों में ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, जो MI की बादशाहत को ही दिखाता है. 

आईपीएल 2025 में निकोसल पूरन का प्रदर्शन

अगर बात करें निकोलस पूरन के आईपीएल 2025 में प्रदर्शन की, तो यह सीजन उनके बल्लेबाजी के लिहाज से बेहद प्रभावशाली रहा. उन्होंने 14 मैचों में 2 बार नॉटआउट रहते हुए कुल 524 रन बनाए और उनका औसत 43.67 का रहा. इस दौरान पूरन ने 267 गेंदों का सामना कर 196.25 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि उनके बल्ले से शतक नहीं निकला, लेकिन उन्होंने 5 अर्धशतक जरूर जड़े. उन्होंने 45 चौके और 40 छक्के लगाए, जो उनके आक्रामक अंदाज को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने फील्डिंग में भी योगदान देते हुए 8 कैच पकड़े. 

110 सालों के क्रिकेट इतिहास का ‘बादशाह बॉलर’, बुमराह से भी बड़ा बना ये गेंदबाज

Video: ‘हो गया इसका, अब नहीं चलेगा’, शुभमन गिल को स्लेज करने लगे बेन डकेट, फिर हुआ ये

‘चेक क्यों नहीं करते, क्या दिक्कत है?’ अंपायर से लड़े पैट कमिंस, रनआउट न देने पर दिखाया गुस्सा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel