24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026 में CSK के नए कप्तान बनेंगे संजू सैमसन! होंगे धोनी का परफेक्ट विकल्प, ऐसे मिला हिंट

Sanju Samson to Replace MS Dhoni Captain CSK in IPL 2026: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही. रुतुराज की चोट के बाद इस सीजन धोनी ने कमान संभाली, लेकिन उनकी उम्र के चलते सीएसके को नए स्थायी कप्तान की जरूरत है. अब सोशल मीडिया पर बज के मुताबिक संजू सैमसन एमएस धोनी का उत्तराधिकारी बनाकर सीएसके की कमान सौंपी जा सकती है.

Sanju Samson to Replace MS Dhoni Captain CSK in IPL 2026: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. आईपीएल इतिहास में पहली बार पीली जर्सी वाली टीम को सबसे आखिरी पायदान पर अपना सफर खत्म करना पड़ा. सीएसके को इस सीजन में अपना कप्तान बदलना पड़ा, जब रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, फिर एकबार धोनी ने कमान संभाली, लेकिन वे भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके. उनकी 43 साल उम्र आने वाले समय में चेन्नई को जरूर एक स्थाई कप्तान की दरकार दिखा रही है. अब इस लिस्ट में संजू सैमसन का नाम सामने उभर रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी के उत्तराधिकारी की तलाश उन्हें संजू सैमसन तक पहुंचा सकती है.

IPL 2025 में संजू-द्रविड़ के रिश्ते में खटास की थी खबर

आईपीएल 2026 को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, जहां कहा जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन दक्षिण की ओर चेन्नई सुपर किंग्स में एक बड़ी डील के तहत शामिल हो सकते हैं. संजू ने अपने 10 आईपीएल सीजनों में से 8 सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं. केरल के स्टार खिलाड़ी संजू 18 साल की उम्र में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और 2021 से टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2025 के निराशाजनक अभियान के बाद टीम और संजू के बीच रिश्तों में खटास की खबरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से विदाई ले सकते हैं. 

Image 199
Ipl 2026 में csk के नए कप्तान बनेंगे संजू सैमसन! होंगे धोनी का परफेक्ट विकल्प, ऐसे मिला हिंट 3

इस सीजन में संजू का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा और उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग ने 7 मुकाबलों में कप्तानी की. इसी दौरान राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आईं, हालांकि द्रविड़ ने इन खबरों को खारिज कर दिया. वहीं, ओपनर के रूप में वैभव सूर्यवंशी का उभार और यशस्वी जायसवाल एवं रियान पराग जैसे नेतृत्व विकल्पों की मौजूदगी ने संजू की स्थिति को थोड़ा कमजोर कर दिया है.

संजू सैमसन के एजेंट ने IPL 2026 की अफवाहों को हवा दी

उनके फ्रेंचाइज़ी छोड़ने की अटकलें तब और तेज हो गईं जब उनके एजेंट प्रशोभ सुदेवन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया, जिसमें संजू के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की संभावना जताई गई थी. हालांकि यह महज एक ‘लाइक’ था, लेकिन इससे आईपीएल 2026 को लेकर अफवाहों को और बल मिला है.

CSK में सैमसन कैसे फिट बैठेंगे?

अगर चेन्नई सुपर किंग्स यह ट्रेड करती है, तो संजू विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं, जिससे एमएस धोनी को संन्यास लेने का रास्ता मिल सकता है. धोनी के बाद सीएसके को एक भरोसेमंद विकेटकीपर की जरूरत है, और संजू यह खाली स्थान भर सकते हैं. हालांकि, यह सवाल बना रहेगा कि क्या वह टीम की कप्तानी करेंगे. चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ को अगला कप्तान घोषित किया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. आईपीएल 2025 में ऋतुराज ने 5 मुकाबलों में कप्तानी की, जिनमें से केवल एक में जीत मिली. ऐसे में संजू सैमसन कप्तानी के एक और संभावित विकल्प बन सकते हैं.

OMG! 5 गेंद पर 5 विकेट, दिग्वेश राठी का कहर, संजीव गोएनका भी नहीं कर सके कंट्रोल, कहा- बस एक झलक उस…

अब नहीं हो पाएगी उम्र वाली धोखाधड़ी, BCCI ने जूनियर लेवल पर लागू किए नए नियम

एक ही मैच में 3-3 सुपर ओवर, जीतते-जीतते हार गई टीम, देखें रोमांचक मैच का वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel