Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर केवल इंस्टाग्राम पर ही अपनी चमक नहीं बिखेर रहीं. एंटरप्रेन्योर और सोशल ऐक्टिविस्ट के रूप में भी सारा सक्रिय रहती हैं. उनके प्रभाव को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने विदेशी सैलानियों को अपने देश में छुट्टियां बिताने के लिए आकर्षित करने की एक नई पहल शुरू करने का फैसला किया है. इस खास पर्यटन अभियान के लिए उसने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. करीब 13 करोड़ डॉलर (11,39,76,20,000 रुपये) की लागत वाले इस अभियान का नाम है ‘कम एंड से जी-डे’ (Come and Say G’day).
इस पहल का उद्देश्य दुनिया भर के यात्रियों को ऑस्ट्रेलिया घूमने और वहां छुट्टियां मनाने के लिए प्रेरित करना है. इसका आगाज 7 अगस्त को चीन से होगा और साल के अंत तक यह अभियान भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे बड़े बाजारों तक पहुंचेगा. ‘कम एंड से जी-डे’ का यह दूसरा चरण है. पहला संस्करण अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया गया था. यह प्रचार कार्यक्रम दो साल तक चलेगा और इसके पूरा होने तक ऑस्ट्रेलियाई सरकार कुल 255 मिलियन डॉलर (25 करोड़ डॉलर) का निवेश कर चुकी होगी.
भारत में इस अभियान का चेहरा सारा तेंदुलकर होंगी, वहीं अमेरिका में मशहूर वाइल्डलाइफ़ कंजर्वेशनिस्ट स्टीव इर्विन के बेटे रॉबर्ट इर्विन को चुना गया है. ब्रिटेन में मशहूर फूड राइटर और टीवी कुक निजेला लॉसन को इसकी ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा. चीन में योश यू, जो कि एक्टर हैं, कॉमेडियन अबरेरु-कुन को जापान में और ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता थॉमस वेदरऑल, स्थानीय टैलेंट ग्रुप में रहेंगे.
योजना के तहत, हर लक्ष्य देश में वहां की लोकप्रिय हस्तियों को जोड़कर स्थानीय लोगों को लुभाने की कोशिश होगी. इस अभियान के केंद्र में है ऑस्ट्रेलिया का एनिमेटेड मैस्कॉट रूबी द रू, जो इस बार नई टीम के साथ स्क्रीन पर लौट रहा है और हर क्षेत्र के लिए खास तरह का संदेश तैयार करेगा. भारत में सारा तेंदुलकर इस अभियान की अगुवाई करेंगी और टीवी व डिजिटल मीडिया के जरिए ऑस्ट्रेलिया के रंगीन और विविध पर्यटन आकर्षणों को उजागर करेंगी.
इस अभियान की एमडी फिलिपा हैरिसन के मुताबिक, ये अंतरराष्ट्रीय सितारे और स्थानीय टैलेंट मिलकर पांचों बाजारों के लिए खास निमंत्रण तैयार करेंगे, जो हर देश के लिए अनुकूलित होंगे और वहां के यात्रियों को ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन अनुभवों से परिचित कराएंगे. सारा तेंदुलकर की भागीदारी से ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वह भारतीय यात्रियों के बीच अपनी अपील को और गहरा करेगा, जहां एक परिचित और आत्मीय चेहरा उसकी पहले से ही आकर्षक प्राकृतिक सुंदरता के साथ जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
मोहम्मद सिराज के अनजाने में हुए दो ब्लंडर्स, जिसने इंग्लैंड दौरे पर भारत को दिया सबसे बड़ा दर्द
टी20I में पहली बार हुआ ऐसा, ये खिलाड़ी रिटायर्ड आउट होने वाला बना पहला बल्लेबाज