27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saudi T20 League को रोकने के लिए BCCI और ECB ने मिलाया हाथ, 400 मिलियन डॉलर का होगा नुकसान!

Saudi T20 League: सऊदी अरब की महत्वकांझी परियोजना सऊदी टी20 लीग को बड़ा झटका लगने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग पर रोक लगाने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाया है. दोनों ही देशों के बोर्ड 400 मिलियन डॉलर के इस योजना को रोकने के लिए आईसीसी से गुहार लगाने की तैयारी की है.

Saudi T20 League: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने टी20 टूर्नामेंटों को कमजोर होने से बचाने के लिए लगभग 400 मिलियन डॉलर की महत्वाकांक्षी सऊदी टी20 लीग परियोजना का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है. ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इस महीने लॉर्ड्स में खेली गयी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ईसीबी और बीसीसीआई ने नयी लीग का विरोध करने के लिए एकजुट होने पर सहमति जताई. दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हुए कि वे अपने खिलाड़ियों को नयी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ जारी नहीं करेंगे.’ BCCI and ECB join hands to stop Saudi T20 League

आईसीसी से गुहार लगाएंगे BCCI और ECB

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दोनों बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से उनके समर्थन को रोकने के लिए पैरवी भी करेंगे. दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) लीग में सऊदी निवेशकों के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक दिखा. ‘द गार्जियन’ की खबर के मुताबिक, ‘ऑस्ट्रेलिया से पता चली योजना के मुताबिक सऊदी अरब के एसआरजे स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स ने नयी लीग की स्थापना के लिए 400 मिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया है. इसमें आठ टीमें हर साल अलग-अलग स्थानों पर चार टूर्नामेंट खेलेंगी, जिसकी तुलना टेनिस के ग्रैंड स्लैम से की जा रही है.’

लीग से कमाई करना चाहता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

सीए का मुख्य उद्देश्य निजी निवेशक से लाभ कमाना है क्योंकि बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी का स्वामित्व शासी निकाय और राज्यों के पास है. आईपीएल का अनुमानित मूल्य 12 बिलियन डॉलर है जबकि ईसीबी ‘द हंड्रेड’ की आठ फ्रेंचाइजी टीमों की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच कर लगभग 700 मिलियन डॉलर कमाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने तीन वर्ष पहले इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों को SA20 प्रतियोगिता की फ्रेंचाइजी बेचकर लगभग 136 मिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई थी.’

जय शाह कर सकते हैं हस्तक्षेप

अखबार ने यह भी बताया कि आईसीसी का संचालन वर्तमान में बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह कर रहे हैं. इस मामले में उनके भारतीय बोर्ड की इच्छा के विरुद्ध जाने की संभावना नहीं के बराबर है. ऐसा भी माना जा रहा है कि अगर इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जता दी तो यूएई टी20 लीग का हो पाना संभव नहीं हो पाएगा. हालांकि अब तक इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! इस गेंदबाज की हो सकती है एंट्री

पंत को किनारे ले जाकर समझाएं गौतम गंभीर, अश्विन ने दिया चौंकाने वाला सुझाव

India vs England दूसरे टेस्ट से पहले ICC ने किया नियमों में बड़ा बदलाव, मैच पर पड़ेगा असर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel