23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

110 सालों के क्रिकेट इतिहास का ‘बादशाह बॉलर’, बुमराह से भी बड़ा बना ये गेंदबाज

Scott Boland Best Bowler by Average in 110 Years: मौजूदा दौर में जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. शायद सबसे बेहतरीन हैं, ये कहना भी गलत नहीं होगा. लेकिन आंकड़ों में अब एक गेंदबाज उनसे आगे निकल गया है और वही 110 सालों के क्रिकेट इतिहास में.

Scott Boland Best Bowler by Average in 110 Years: मौजूदा दौर में जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट का सबसे बड़ा गेंदबाज माना जाता है. ये सिर्फ कहने की बात नहीं है, बल्कि उनकी गेंदबाजी के आंकड़े और बल्लेबाजों की स्वीकार्यता इसकी गवाही देते हैं. हालांकि अब एक गेंदबाज उनसे भी आगे निकल गया है. हम बात कर रहे हैं स्कॉट बोलैंड की. जी हां एक और बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने नया मानदंड स्थापित कर दिया है. जमैका में अपने सपनों जैसे टेस्ट करियर को जारी रखते हुए आधुनिक तेज गेंदबाजों में वे औसत के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया की इंडिजिनस ट्राइब से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज बोलैंड ने अपने प्रदर्शन से न केवल मौजूदा दिग्गजों को पीछे छोड़ा है, बल्कि पिछले 110 वर्षों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में बोलैंड ने पहली पारी में 13.1 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर तीन विकेट झटके. यह इस दौरे पर उनका पहला मैच है और वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे. इसी मुकाबले में उन्होंने एक ऐतिहासिक आंकड़ा भी छू लिया अब वह टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में 3 विकेट पर 34 रन की शानदार गेंदबाजी के दम पर बोलैंड का टेस्ट गेंदबाजी औसत अब 17.33 हो गया है. कम से कम 2000 गेंद फेंकने की शर्त पर यह पिछले 110 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ औसत है. सन 1900 के बाद से केवल इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिनका औसत बोलैंड से बेहतर रहा है. बार्न्स ने 1901 में अपना डेब्यू किया था और 1914 में संन्यास लिया था. बोलैंड से बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य छह गेंदबाज सभी 1800 के दशक और टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के दौर से जुड़े हुए हैं.

Image 179
Scott boland. Image: x

बुमराह से बेहतर औसत 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आज के दौर का सबसे घातक तेज गेंदबाज माना जाता है, वहीं बोलैंड उनसे बेहतर गेंदबाजी औसत के साथ आगे निकल गए हैं. बोलैंड ने 2021 से 2025 तक 2000 से अधिक गेंदें फेंकते हुए 17.33 की अविश्वसनीय औसत से 59 विकेट लिए हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2018 से 2025 के बीच 217 टेस्ट विकेट 19.48 की औसत से लिए हैं. यानी आंकड़ों के लिहाज से बोलैंड फिलहाल बुमराह से भी बड़े गेंदबाज साबित हुए हैं.

दिलचस्प बात ये है कि बोलैंड के अलावा तीन और ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका टेस्ट गेंदबाजी औसत बुमराह से कम है. बुमराह इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

बर्ट आयरनमोंगर (ऑस्ट्रेलिया): 1928-33 के बीच 17.97 की औसत से 74 विकेट

फ्रैंक टायसन (इंग्लैंड): 1954-59 के बीच 18.56 की औसत से 76 विकेट

अक्षर पटेल (भारत): 2021-24 के दौरान 19.34 की औसत से 55 विकेट

2025 में मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, फाइनल में मैक्सवेल की वाशिंगटन को केवल 5 रन से हराया

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बनाया  रिकॉर्ड, रनों के मामले में हासिल की दूसरी सबसे बड़ी जीत

Video: ‘हो गया इसका, अब नहीं चलेगा’, शुभमन गिल को स्लेज करने लगे बेन डकेट, फिर हुआ ये

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel