23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेफाली वर्मा का कहर, WPL फाइनल के एक दिन बाद झटक ली हैट्रिक, विश्व क्रिकेट में मचा तहलका

Shafali Verma Hat Trick:भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने गुवाहाटी में खेले गए महिला अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक पूरी की. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है.

Shafali Verma Hat Trick: वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. फाइनल तक पहुंचना ही बड़ी बात थी और इस शानदार प्रदर्शन में बल्लेबाज शेफाली वर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा. शेफाली ने WPL में 153 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए, जो किसी भी अन्य खिलाड़ी से बेहतर है. इस लीग में उन्होंने 16 छक्कों के साथ दूसरा स्थान भी बनाया.  इस फाइनल को हुए अभी 1 दिन ही बीते थे कि शेफाली ने एक और कमाल कर दिया है.  

15 मार्च को लगातार तीसरा फाइनल हारने के बावजूद शेफाली ने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और डब्ल्यूपीएल फाइनल के केवल डेढ़ दिन बाद, 17 मार्च की सुबह, वह हरियाणा का नेतृत्व करते हुए गुवाहाटी में कर्नाटक के खिलाफ अंडर-23 प्री-क्वार्टर फाइनल में मैदान पर उतरीं. भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने गुवाहाटी में खेले गए महिला अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक पूरी की. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है. Shafali Verma Created History.

हैट्रिक के साथ गेंदबाजी में कमाल

कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. जब कर्नाटक का स्कोर 188-4 था, तब शेफाली ने खुद को गेंदबाजी पर लगाया. 44वें ओवर में शेफाली ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर सलोनी पी को कैच कराया. छठी गेंद पर विकेटकीपर सौम्या वर्मा को पगबाधा (LBW) आउट किया और फिर 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की. शेफाली ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए और कर्नाटक को 217 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. कर्नाटक के लिए मिथिला विनोद ने 87 गेंदों पर शानदार 90 रन बनाए.

हरियाणा की जोरदार वापसी

लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली ने ओपनिंग की और 12 गेंदों में चार चौकों की मदद से 18 रन भी बनाए. हरियाणा का स्कोर एक समय पर 71-3 था, लेकिन सोनिया मेंढिया (66 रन, 79 गेंद) और तनिषा ओहलान (77 रन, 77 गेंद, नाबाद) ने 92 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अंत में त्रिवेणी वशिष्ठ ने 37 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर हरियाणा को छह विकेट और आठ ओवर शेष रहते जीत दिलाई.

50 ओवर के फॉर्मेट में पहली भारतीय महिला हैट्रिक

यह 2024-25 के सत्र में किसी भारतीय महिला द्वारा ली गई चौथी हैट्रिक थी, लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट में यह पहली थी. इससे पहले की तीन हैट्रिक 20 ओवर के मैचों में आई थीं. पहली हैट्रिक ज़ोथन सांगी ने मिजोरम के लिए गुजरात के खिलाफ हासिल की थी. दूसरी साइका इशाक ने भारत ए के लिए भारत ई के खिलाफ और तीसरी हैट्रिक वैष्णवी शर्मा ने टी20 विश्वकप में मलेशिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए.

नियमित गेंदबाज न होने के बावजूद शेफाली ने अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 विकेट पहले ही हासिल कर चुकी हैं. शेफाली का यह प्रदर्शन न केवल उनकी गेंदबाजी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वह दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. हालांकि शेफाली दमदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं की नजरों से उतरी हुई दिखती हैं, वे भारत की सीनियर टीम से लंबे समय से बाहर हैं. 

लखनऊ सुपरजाएंट्स में शामिल होगा सीएसके का यह खिलाड़ी! जर्सी में प्रैक्टिस करते आया नजर

विराट कोहली का खुलासा, बताया किस गेंदबाज की तेजी से हैं परेशान, खेलने में होती है सबसे ज्यादा कठिनाई

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel