24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL और भारतीय टीम से नजरअंदाज शार्दुल ठाकुर ने चुना नया सफर, अब यहां खेलते नजर आएंगे ‘लॉर्ड’

Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर आईपीएल और भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. अब वे अपने नए सफर पर निकल पड़े हैंं.

Shardul Thakur: क्रिकेट फील्ड के ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर के लिए बीता साल निराशाजनक रहा. उन्हें आईपीएल की नीलामी से नजरअंदाज किया गया. उनकी टेस्ट टीम में वापसी भी नहीं हो पाई. लेकिन अब ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने नई राह चुन ली है.  2025 से शुरू होने वाले 7 काउंटी चैम्पीयनशिप  एसेक्स में शार्दुल ने रुख कर लिया है. भारतीय ऑलराउंडर इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. 33 वर्षीय  इस ऑलराउंडर को 2025 सत्र की शुरुआत से डिवीजन वन में एसेक्स के लिए 7 मैच खेलने का मौका मिला है.

ठाकुर ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सत्र में अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी प्रभावित किया है. पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपने दूसरे प्रथम श्रेणी शतक के लिए 51 और 119 रन बनाए और मेघालय के खिलाफ 84 रन की पारी खेली.भारतीय ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर भारत के लिए 47 एकदिवसीय, 11 टेस्ट और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

शार्दुल का रणजी फॉर्म से एसेक्स को मिलेगा फायदा 

मौजूदा रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म के दम पर शार्दुल ने लाल गेंद से भी अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखे हैं. इंग्लिश काउंटी में भी इनसे एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. यह खिलाड़ी कठिन परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने का हुनर रखता हैं.भारतीय टीम को भी इन्होंने कई बार मुश्किलों से उभारा है. 

मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल वर्तमान में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.उन्होंने इस सीजन में 21.67 की औसत से 34 विकेट लिए हैं. जिसमें मेघालय के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है.उन्होंने इस सीजन में 10 पारियों में 40.20 की औसत से कुल 402 रन बनाए हैं. जिसमें जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शानदार शतक भी शामिल है.

इसके अलावा, उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. शार्दुल आगामी 2025 संस्करण के लिए किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में गर्मियों के शुरुआती भाग में शार्दुल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे. 

शार्दुल को मिला एक सुनहरा मौका, नजर इंग्लैंड में टेस्ट वापसी पर

शार्दुल, जिन्होंने भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 31 विकेट 3.64 की इकॅानमी से चटकाए हैं.हाल ही में विदेशों में भारत की कुछ ऐतिहासिक जीतों का हिस्सा रहे हैं.पिछले साल चोट लगने के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. 

इस वर्ष जून में भारत पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. ऐसे में एसेक्स के साथ काउंटी अनुबंध उनके लिए इंग्लैंड श्रृंखला से पहले टेस्ट टीम में वापसी दिल सकती है. अपनी जगह वापस पाने के लिए उनको शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा. काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिए एक सुनहरा मौका है. उनका इंग्लैंड में प्रैक्टिस करना एक इशारा भी हो सकता है कि आने वाले समय में उनकी टीम में वापसी हो सकती है.  

शार्दूल का फर्स्ट क्लास करिअर 

आज तक शार्दुल ने कुल 91 प्रथम श्रेणी (एफसी) मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27.26 की औसत से 296 विकेट लिए हैं.उनकी बल्लेबाजी की बात करे तो 2387 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. वह वर्तमान में  नागपुर में मुंबई और विदर्भ के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल  में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. 

14,578 दिन और 4671 मैचों के बाद हुआ अजूबा, अमेरिका ने क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया

आम नहीं है चैंपियंस ट्रॉफी; लगा होता है सोना-चांदी, तराशा जाता है हीरे से, तब जाकर होती है तैयार, देखें Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel