27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के पैर छुए, वीडियो हुआ वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई मजेदार नोंकझोंक इस दौरान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह के पैर छुते हुए नजर आए.

Shardul Thakur Touches Jaspreet Bumrah Feet: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है, इस सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर खड़ी हैं. सीरीज की तीसरा मैच 10 जुलाई, गुरुवार से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें नेंट्स पर जमकर पसीना बहा रही हैं. दोनों टीमें तीसरे मैच को जीतने के साथ ही सीरीज में बढ़त बनाना चाहती हैं. लेकिन कुछ भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Jaspreet Shardul 2
शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के पैर छुए, वीडियो हुआ वायरल 3

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई मजेदार नोंकझोंक इस दौरान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह के पैर छुते हुए नजर आए. ठाकुर के पैर छुने का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्या है पुरा मामला?

दरअसल बीसीसीआई ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया. जिस पोस्ट के एक हिस्से में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह हंसते हुए कह रहे हैं “लॉर्ड, देखो लॉर्ड्स … लॉर्ड, लॉर्ड्स, लॉर्ड. जवाब में शार्दुल बोले, “तभी तो बुमराह के पैर पड़ने पड़ते हैं.” इसके बाद बुमराह बोले, “ये इनका बड़प्पन है… मैं इनके साथ खड़ा हूं, वही मैं जीत गया.”

BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जसप्रीत बुमराह अपने 2021 लॉर्ड्स टेस्ट की यादें ताज़ा करते भी नजर आए. बुमराह ने आखिरी बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच 2021 में खेला था, और तब भी भारत ने इंग्लैंड को हराया था. उस मैच में बुमराह की गेंदबाज़ी के मुकाबले उनकी बल्लेबाज़ी ज्यादा चर्चा में रही थी. उन्होंने पहली पारी में कोई विकेट नहीं लिया था और कुल 3 विकेट लेकर मैच खत्म किया, लेकिन नौवें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ 89 रन की अहम साझेदारी की थी. बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए थे और इस साझेदारी ने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा था.

ये भी पढे…

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, जोफ्रा आर्चर को लेकर कहीं ये बात

किस-किस भारतीय कप्तान को लॉर्ड्स में मिली जीत, क्या गिल रच सकते हैं इतिहास!

लॉर्ड्स की रहस्यमयी पिच पर कौन टिकेगा? बुमराह और आर्चर की वापसी से जंग और तेज!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel