23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या अब बहुत देर हो गई है…? शशि थरूर ने विराट कोहली के सामने रखी डिमांड

Shashi Tharoor on Virat Kohli: भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में 374 रन का लक्ष्य देने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक की साझेदारी से मैच हाथ से निकल गया, हालांकि भारत ने अंत में इंग्लैंड को 337/6 पर रोका. अब पांचवें दिन इंग्लैंड को 35 रन और भारत को 3-4 विकेट की जरूरत है. इस नाजुक स्थिति में शशि थरूर ने विराट कोहली को याद किया है.

Shashi Tharoor on Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पाचंवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लिश टीम के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा. भारत को जीत की ही उम्मीद थी और ऐसा लगा भी, जब मैच के चौथे दिन एक समय इंग्लैंड 106/3 पर था. लेकिन इसी मोमेंट पर भारत मैच को अपने हाथ से निकलने दे बैठा, जब जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने पलटवार करते हुए शतक लगाए. हालांकि भारत ने फिर वापसी करते हुए 337 रन पर 6 विकेट गिरा दिए. अब पांचवें दिन की शुरुआत 35 रन और तीन/चार विकेट (क्रिस वोक्स की बल्लेबाजी उपलब्धता पर निर्भर) के साथ होगी. नतीजा चाहे कुछ भी हो, या तो भारत सीरीज हार के बाद गर्व से मैदान छोड़ेगा या फिर 1-3 से हार झेलते हुए लौटेगा. लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी और हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल पर सवाल उठेंगे.

भारत इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उतरा था. दोनों ने ही मई में 5 दिन के अंतराल में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. इन पांच मैचों के दौरान कई मोमेंट आए, जब लोगों को विराट की याद खासकर आई. पांचवें टेस्ट मैच के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने इस सीरीज में विराट कोहली को बहुत मिस किया. क्या उन्हें रिटायरमेंट से वापस बुलाना अब भी संभव है?

थरूर ने एक्स/ट्विटर पर लिखा, “मैंने इस सीरीज में कुछ मौकों पर @imVkohli को मिस किया है, लेकिन इस टेस्ट मैच में जितना मिस किया उतना कभी नहीं. उनकी जिद और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक मौजूदगी, और उनकी शानदार बल्लेबाजी शायद नतीजा बदल सकती थी. क्या उन्हें संन्यास से बाहर निकालने के लिए बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है! #INDvsENG”

इंग्लैंड सीरीज से पहले, विराट ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिससे उनका यादगार 14 साल का करियर खत्म हो गया. विराट इंग्लैंड में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे, यहां तीन जीत उनके नाम हैं, जो किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है. उन्होंने पांच मैच गंवाए और एक ड्रॉ खेला. 2021 में, विराट की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में सीरीज में 2-1 से आगे थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण पांचवां टेस्ट स्थगित हुआ. 

2022 में अगले साल जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला गया, यह टेस्ट भारत हार गया और सीरीज 2-2 से बराबर हुई. यहां तक कि 2018 में 4-1 से हारी सीरीज में भी दो बेहद नजदीकी मुकाबले (बर्मिंघम में 194 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन से हार और साउथैम्पटन में 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 रन से हार) भारत जीत सकता था, जिससे सीरीज भी जीतना संभव हो सकता था.

विराट कोहली का करियर

विराट के टेस्ट करियर में, उन्होंने 123 मैच खेले, 9,230 रन बनाए, औसत 46.85, 30 शतक और 31 अर्धशतक के साथ. उनका सर्वोच्च स्कोर 254* रहा. वह भारत के लिए टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) के बाद. उनके रन और रिकॉर्ड्स के अलावा उनके ऑरा ने उन्हें लोगों की पसंद बनाया. हालांकि करियर के आखिरी हिस्से में वे बल्लेबाजी से जूझने लगे और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उन्होंने संन्यास ही ले लिया.  

भारत लगाएगा पूरा जोर

अब मैच की बात करें तो, चौथे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड का स्कोर 164/3 था, जीत के लिए 210 रन और बाकी थे, इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक ने आरामदेह स्थिति में पहुंचा दिया. दिन के अंत तक इंग्लैंड 339/6 पर था, जैमी ओवरटन (0*) और जैमी स्मिथ (2*) नाबाद थे. इंग्लैंड को अभी भी 35 रन चाहिए, तो भारत को 3-4 विकेट की जरूरत है.   

क्रिस वोक्स के चोट के कारण बल्लेबाजी करने पर संशय है. हालांकि भारत को अब भी उम्मीद है. आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने अंत में अहम विकेट चटकाए और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे भारतीय प्रशंसकों को भी उम्मीद है कि भारत इंग्लैंड को इन बाकी रनों के लिए कड़ी मेहनत करवाएगा.

ये भी पढ़ें:-

जब मैल्कम मार्शल ने टूटे हाथ से पूरा करवाया शतक और गेंदबाजी में झटके 7 विकेट, विश्व क्रिकेट में फिर ऐसा नहीं दिखा

‘वही था जिसने सबसे पहले…’, सिराज के मैजिक से गदगद कोच मोर्केल, तारीफ में क्या-क्या नहीं कह दिया

क्या आखिरी दिन क्रिस वोक्स बैटिंग करने उतरेंगे? भारत को जीत के लिए चाहिए 3 या 4 विकेट! जो रूट ने बताया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel