Shikhar Dhawan on IND vs PAK in WCL 2025: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत की टीम यानी इंडिया चैंपियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. टीम ने टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच में टीम ने हिस्सा ही नहीं लिया. इसी कारण अंक तालिका में भारत सबसे नीचे यानी छठे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत ने 4 विकेट से मुकाबला गंवा दिया. इसी बीच शिखर धवन का एक वीडियो सामने आया जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलेंगे.
भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच रविवार, 20 जुलाई को एजबेस्टन में मुकाबला होना था. हालांकि, यह मुकाबला भारी सोशल मीडिया विरोध के चलते रद्द कर दिया गया. यह विरोध तीन महीने पहले पहलगाम हमले को रोष में सामने आया था. इस घटना के एक हफ्ते बाद धवन से पूछा गया कि क्या वह संभावित सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे?
धवन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कहा, “आपने यह सवाल गलत समय और गलत जगह पर पूछा है, आपको यह सवाल नहीं पूछना चाहिए था. मैं कुछ बोलूंगा नहीं लेकिन अगर आपने पूछा है तो मैं आपको बता दूं कि अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो फाइनल हो या फिर सेमीफाइनल नहीं खेलूंगा.”
मौजूदा हालात में सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की राह लगभग नामुमकिन लग रही है. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को अपने बचे हुए दोनों मुकाबले 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ हर हाल में जीतने होंगे. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी मैच हार जाएं. भारत तीन में से दो मुकाबले हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है और अभी तक सीजन की पहली जीत की तलाश में है. वर्तमान में WCL की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान चैंपियंस टॉप पर हैं, उनके बाद साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अंत में भारत का नंबर आता है.
ये भी पढ़ें:-
54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने मचाया तहलका
विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, गिल की नजरें अब गावस्कर और ब्रैडमैन के इन कीर्तिमानों पर
धवन और यूसुफ की मेहनत पर इरफान पठान ने फेरा पानी, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हार गया भारत