23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इतना कौन धोता है! पाकिस्तान की हार के बाद भड़के शोएब अख्तर, इतना लताड़ा कि शर्म आ जाए

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. इसके बाद तमाम तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. इसी सिलसिले में शोएब अख्तर अपनी टीम पर बरसते हुए नजर आए.

IND vs PAK: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के हराकर 8 साल पुराना हिसाब चुकता कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया. पाकिस्तान को 241 रन पर रोककर भारत ने 244 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस मैच का सबसे सुखद क्षण रहा विराट कोहली का फिर से फॉर्म में लौटन. विराट ने 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में शतक लगाकर बल्ले का सूखा खत्म किया. पाकिस्तान की हार और विराट की पारी के फैन शोएब मलिक ने अपनी टीम को लताड़ा तो विराट के फैन हो गए. 

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम के चयन और प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, “आप सोच रहे होंगे कि मैं बहुत निराश हूं, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि मुझे पहले से पता था कि क्या होने वाला है. जब आप पांचवें गेंदबाज को नहीं चुनेंगे, तो नतीजा ऐसा ही होगा. दुनिया छह-छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है और आप अभी भी पांचवां गेंदबाज सिलेक्ट नहीं कर पा रहे. आप दो ऑलराउंडर्स के सहारे चल रहे हैं, लेकिन यह रणनीति सफल नहीं हो सकती. सच कहूं तो, मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप आखिर सोच क्या रहे हैं.”

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा “आप सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ नहीं खेल सकते. मुझे दुख होता है क्योंकि हमारी टीम को खुद नहीं पता कि उन्हें क्या करना है. उनके पास कोई स्किल सेट नहीं है. उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली से सीखने की जरूरत है. मुझे पहले से ही अंदाजा था कि इस मैच में क्या होने वाला है. दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है, लेकिन हमारी टीम का मैनेजमेंट जिस तरह का है, वैसे ही खिलाड़ी भी हैं. उन्हें खुद नहीं पता कि करना क्या है. बस मैदान में उतर गए हैं, लेकिन कोई स्पष्ट योजना नहीं है.”

इस जीत के बाद भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को उतरेगा. लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल का सफर तय हो जाएगा. आज 24 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मैच में ही अगर कीवी टीम जीत जाती है, तो वह अंतिम चार में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी इसी ओर इशारा किया. भारत से हारने के बाद उन्होंने कहा कि हमारा सफर अब खत्म ही है. 

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-

कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel