23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोएब अख्तर भारी पचड़े में फंसे, अपने ही देश में मिला मानहानि का कानूनी नोटिस

Shoaib Akhtar legal notice: पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को मानहानि का एक लीगल नोटिस दिया गया है. पूर्व क्रिकेटर को 14 दिनों के अंदर या तो बिना किसी शर्त के माफी मांगनी होगी, या फिर हर्जाना देना होगा.

Shoaib Akhtar legal notice: पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेट इतिहासकार, लेखक और टेलीविजन शख्सियत डॉ नौमान नियाज ने उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को नोटिस भेजा है. सरकारी स्वामित्व वाले पाकिस्तान टेलीविजन नेटवर्क (पीटीवी) के पूर्व खेल निदेशक डॉ. नियाज ने अपने वकील के माध्यम से यह नोटिस भेजा है. अख्तर ने कथित तौर पर उनके पाकिस्तान टीम के साथ कार्यकाल के दौरान उन्हें ‘किट मैन’ बताया था. Shoaib Akhtar received a legal notice for defamation

शोएब ने डॉ नियाज पर की थी शर्मनाम टिप्पणी

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक पॉडकास्ट पर कहा, ‘डॉ नियाज मूल रूप से टीम में हमारे लिए बैग और सामान ढोते थे.’ अख्तर जब पाकिस्तान टीम के खेलते थे तब डॉ नियाज ने कुछ दौरों पर पाकिस्तान टीम के डेटा विश्लेषक के रूप में काम किया था. अख्तर ने टीम में कोचों और प्रबंधकों की भूमिका की आलोचना करते हुए बताया कि कैसे डॉ नियाज खिलाड़ियों के बैग ढोने के लिए टीम में थे. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने टीम में यही काम किया. मुझे उनके किसी और काम के बारे में जानकारी नहीं है.’

14 दिनों के अंदर मांगा गया है जवाब

डॉ नियाज के वकील ने इस नोटिस में 14 दिन के भीतर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई और हर्जाने का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. इन दोनों के बीच पहले भी टकराव हो चुका है. इमरान खान की सरकार के समय में डॉ नियाज ने मामूली विवाद के बाद अख्तर को पीटीवी पर लाइव शो छोड़ने के लिए कहा. एक मंत्री के हस्तक्षेप पर उन्होंने बाद में इस तेज गेंदबाज से माफी मांगी और दोनों ने तब विवाद सुलझा लिया था.

पहले भी माफी मांग चुके हैं शोएब अख्तर

एक बार फिर लगता है कि अख्तर को मांफी मांगनी होगी, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर पूरा दबदबा वहां की सरकार का होता है. भारत में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रमुख पूर्व क्रिकेटरों के सोशल मीडिया हैंडल और यू-ट्यूब चैनल को भारत में प्रतिबंधित कर दिया. इसकी वजह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की कमाई को गहरा झटका लगा है. ऐसे में शोएब को एक भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ा तो उनकी कमर टूट जाएगी.

ये भी पढ़ें…

सावधान इंग्लैंड…, टेस्ट सीरीज से पहले भारत के युवा खिलाड़ियों पर डिविलियर्स का भरोसा

IPL 2025 Qualifier-2: आर-पार की लड़ाई में MI vs PBKS, फाइनल की रेस में दोनों में से किसका पलड़ा है भारी?

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel