23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोएब अख्तर की कमाई पर भारत सरकार की चोट, पहलगाम हमले के बाद बैन हुआ यूट्यूब चैनल

Shoaib Akhtar Youtube Channel Banned in India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान पर हर स्तर पर सख्त हो गई है. इस हमले में कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी. सिंधु जल संधि और वीजा प्रतिबंध के बाद भारत ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक कर दिया.

Shoaib Akhtar Youtube Channel Banned in India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के ऊपर हर तरह से हमलावर है. सिंधु जल प्रणाली के द्वारा पानी और वीजा के बाद भारत ने साइबर स्ट्राइक कर दी है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल सोमवार, 28 अप्रैल को भारत में ब्लॉक कर दिया गया. कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. आतंकवादियों ने निहत्थे आम पर्यटकों पर गोली बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी. 

भारत में क्रिकेट विश्लेषण और विश्व क्रिकेट पर अपनी राय के लिए लोकप्रिय शोएब अख्तर उन 16 चैनलों में शामिल थे, जिन्हें भारत सरकार ने ब्लॉक किया है. इन प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म्स के कुल मिलाकर लगभग 63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इनमें पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल जैसे डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, के साथ ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली के चैनल भी शामिल हैं. इस मसले पर शोएब अख्तर की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है. 

पाकिस्तान पर यह कदम एक के बाद एक उठाए जा रहे निर्णयों के तहत आया है. भारत सरकार ने हमले के बाद पांच निर्णय लिए, जिसमें पहले सिंधु जल प्रणाली के तहत बाध्यकारी नियमों की समाप्ति की घोषणा की. उसी के तहत पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा अवधि मात्र 48 घंटे कर दी साथ ही व्यापार और वाघा बॉर्डर से किसी भी तरह के यातायात पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. वहीं पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है, साथ ही ट्रांजिट कॉरिडोर पर भी रोक लगा दी है.   

पीएसएल में काम कर रहे भारतीयों को भेजा गया वापस

इसके साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रसारण और प्रोडक्शन टीम के साथ काम कर रहे 23 भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान सरकार ने 27 अप्रैल को वापस भेज दिया. इंडिया टुडे के मुताबिक यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते कूटनीतिक और सीमा तनाव के चलते उठाया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि PSL मैचों के प्रसारण और प्रोडक्शन में काम कर रहे ये 23 भारतीय नागरिक वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर से भारत लौटे. इन भारतीय कैमरामैन और तकनीशियनों को उस कंपनी ने नियुक्त किया था, जो PSL मैचों का प्रसारण और उत्पादन कर रही थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख होते संबंधो पर अब और भी बुरा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. कई दिग्गाजों ने दोनों देशों के बीच पूरी तरह से क्रिकेट बंद करने की मांग की है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला 2013 में खेली गई थी. इसके बाद से दोनों देशों के बीच मुकाबले केवल ICC टूर्नामेंटों में हुए हैं. भारत ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं लिया और अपने सभी मैच दुबई में खेले. सौरव गांगुली ने इसी मसले पर कहा, “100 प्रतिशत, भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ने चाहिए. सख्त कार्रवाई जरूरी है. यह मजाक बन गया है कि हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं. आतंकवाद बिल्कुल भी सहन नहीं किया जा सकता.” 

बेटे का मजाक उड़ाने वालों पर भयंकर गुस्सा हुईं संजना गणेशन, मैच के बाद ट्रोलर्स को जमकर सुनाया

‘खुद ही मरवा रहे…’, शाहिद अफरीदी का बेहूदा बयान, इंडियन आर्मी के बाद भारत सरकार पर मढ़ा आरोप

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड में बने नंबर वन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel