24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीआई के एक्शन के बाद रणजी खेलने लौटे Shreyas Iyer, टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की तारीफ

Shreyas Iyer: बीसीसीआई की ओर से केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने के बाद टीम इंडिया के स्टार श्रेयस अय्यर रणजी खेलने के लिए मुंबई की टीम से जुड़ गए हैं. वह सेमीफाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक्शन के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अपनी टीम से जुड़ गए हैं. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अय्यर का टीम में स्वागत किया है और कहा कि केंद्रीय अनुबंध की बातों को भूलकर अब अय्यर को अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है. तमिलनाडु के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में अय्यर प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. मुंबइ को अय्यर से शानदार पारी की उम्मीद होगी. रहाणे से कहा कि अय्यर की प्रतिभा से अब सभी वाकिफ हैं और उन्हें कुछ भी बताने या समझाने की जरूरत नहीं है. वह काफी अनुभवी हैं और टीम में उनकी वापसी शानदार है.

क्वार्टरफाइनल में नहीं खेल पाए थे अय्यर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ दर्द की शिकायत के कारण बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए थे. अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि अय्यर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. अब वह मुंबई के लिए अपना योगदान दे रहे हैं तो यह शानदार होने वाला है. सेमीफाइनल के लिए उन्हें अपनी टीम में पाकर हम काफी रोमांचित हैं. रहाणे ने कहा कि तमिलनाडु के खिलाफ अय्यर को बेहतर प्रदर्शन के लिए किसी अतिरिक्त प्रेरणा की जरूरत नहीं है.

BCCI Annual Contract List: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, देखें पूरी सूची: बीसीसीआई के एक्शन के बाद रणजी खेलने लौटे Shreyas Iyer, टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की तारीफ

श्रेयस के आने से टीम हुई मजबूत

रहाणे ने कहा कि अय्यर (Shreyas Iyer) ने हमेशा मुंबई के लिए बल्ले से बेहतर योगदान दिया है और ड्रेसिंग रूम में उनके रहने से अन्य खिलाड़ियों को भी मदद मिलेगी. अब तक रणजी में रहाणे का भी कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. उन्होंने छह मैचों में 12.77 की औसत से केवल 115 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए रहाणे ने कहा कि मेरी तकनीक में कोई गड़बड़ी नहीं है. मुझे बस सकारात्मक रहना है और अपने खेल पर ध्यान देना है.

पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में

मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. उन्होंने चार मैचों में 64.83 की औसत से 389 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज शॉ उंगली में चोट के कारण क्वार्टरफाइनल में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए थे. रहाणे ने पुष्टि की कि शॉ सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में ऊपरी क्रम में वापसी करेंगे. रहाणे ने उम्मीद जताई कि शॉ तमिलनाडु के खिलाफ अपना ए गेम दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि मुंबई इस मैच में दबाव मुक्त रवैया अपनाएगी.

श्रेयस अय्यर चोट नहीं खराब फॉर्म की वजह से हुए टेस्ट टीम से बाहर, रिपोर्ट में किया गया दावा: बीसीसीआई के एक्शन के बाद रणजी खेलने लौटे Shreyas Iyer, टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की तारीफ

तमिलनाडु ने टॉस जीत बल्लेबाजी का किया फैसला

रणजी के दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका फैसला गलत साबित होता दिख रहा है. 42 के स्कोर पर ही टीम ने अपने पांच टॉप बल्लेबाजों को खो दिया है. तुषार देशपांडे ने तीन विकेट चटका दिए हैं. साई सुदर्शन, एम जगदीशन, प्रदोष पॉल और साई किशोर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. पांचवें बल्लेबाज के रूप में बाबा इंद्रजीत 11 रन बनाकर आउट हुए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel